व्यापार

एलन मस्क के एक्स को झटका: आईबीएम ने विज्ञापन देने पर लगाई रोक
Posted Date : 18-Nov-2023 7:02:03 am

एलन मस्क के एक्स को झटका: आईबीएम ने विज्ञापन देने पर लगाई रोक

सैन फ्रांसिस्को  । यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने वाली पोस्ट का समर्थन करने वाले एलोन मस्क के दृष्टिकोण को लेकर टेक प्रमुख आईबीएम ने एक्स पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। गैर-लाभकारी संगठन मीडिया मैटर्स ने इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि चूंकि मस्क ने श्वेत राष्ट्रवादी और यहूदी विरोधी साजिश के सिद्धांतों में अपना वश जारी रखा है, इसलिए उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एप्पल, ब्रावो (एनबीसीयूनिवर्सल), आईबीएम, ऑरेकल और एक्सफिनिटी (कॉमकास्ट) जैसे प्रमुख ब्रांडों के लिए विज्ञापन दे रहा है।
आईबीएम ने फाइनेंशियल टाइम्स को एक बयान जारी कर कहा कि उसने एक्स पर सभी विज्ञापन निलंबित कर दिए हैं, जबकि हम इस पूरी तरह से अस्वीकार्य स्थिति की जांच कर रहे हैं। मीडिया मैटर्स ने कहा कि कंपनी के प्लेसमेंट सीईओ लिंडा याकारिनो व्यवसाय के लिए सुरक्षित होने का दावा करके विज्ञापनदाताओं को मंच पर वापस लाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘एक्स’ मंच पर यहूदी विरोधी भावना से लडऩे के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रहा है।
एक्स ने अपने निर्माता विज्ञापन राजस्व साझाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कट्टरपंथियों के कई खातों को भी बहाल किया है। जिसमें हिटलर समर्थकों का खाता भी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क द्वारा प्रेरित इस अराजकता के दौरान, हिटलर समर्थक, होलोकॉस्ट डिनायल, श्वेत राष्ट्रवादी, हिंसा समर्थक और नव-नाजी खातों पर कॉर्पोरेट विज्ञापन भी दिखाई दे रहे हैं।

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग के दौरान एयर इंडिया के पायलट को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत
Posted Date : 18-Nov-2023 7:01:40 am

दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग के दौरान एयर इंडिया के पायलट को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

नई दिल्ली  । एयर इंडिया के 37 वर्षीय एक पायलट की यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रशिक्षण सत्र के दौरान बेचैनी के बाद मौत हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान हिमानिल कुमार के रूप में की गई, जिसका दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 में एयर इंडिया के संचालन विभाग में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान जीवन का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हो गया।
एक अधिकारी ने कहा, लगता है कि पायलट को दिल का दौरा पड़ा। जब कुमार में बेचैनी के लक्षण दिखे तो सहकर्मी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े, उन्हें दिल का दौरा पडऩे का संदेह हुआ। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें होश में लाने का काफी प्रयास किया गया, उसके बाद हवाईअड्डे के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वरिष्ठ कमांडर कुमार नैरो-बॉडी विमानों के बाद वाइड-बॉडी विमानों के संचालन का प्रशिक्षण ले रहे थे।
अधिकारी ने कहा, ए320 विमान से बोइंग 777 विमान के संचालन में बदलाव के लिए 3 अक्टूबर को प्रशिक्षण शुरू करते हुए उन्होंने 23 अगस्त को अपनी मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें फिट माना गया था। उनके उड़ान कर्तव्यों के संबंध में थकान से संबंधित कोई चिंता की सूचना नहीं थी। छुट्टी से लौटने के बाद कुमार ने घटना के दिन प्रशिक्षण फिर से शुरू किया था।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, हम अपने सहयोगी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से दुखी हैं। कैप्टन कुमार एक वरिष्ठ कमांडर थे, जो एक नियमित प्रक्रिया के तहत टी3 दिल्ली हवाईअड्डे पर हमारे संचालन कार्यालय में आए थे।
उन्होंने कार्यालय में अचानक बेचैनी महसूस की। सहयोगियों ने तुरंत उनकी मदद की। फिर उन्हें हवाईअड्डे के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा किए गए सभी प्रयासों के बावजू उनका निधन हो गया। कुमार सक्रिय उड़ान ड्यूटी पर नहीं थे और वाइड-बॉडी विमान संचालित करने के लिए रूपांतरण प्रशिक्षण ले रहे थे। एयर इंडिया टीम कैप्टन कुमार के परिवार के साथ दुख में खड़ी है।

 

ग्राहकों का रिकार्ड रखने में एक्सिस बैंक ने बरती लापरवाही, आरबीआई ने चलाया चाबुक
Posted Date : 18-Nov-2023 7:01:23 am

ग्राहकों का रिकार्ड रखने में एक्सिस बैंक ने बरती लापरवाही, आरबीआई ने चलाया चाबुक

मुंबई  । भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का पालन न करने पर एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी प्रकार मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड पर भी 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि एक्सिस बैंक पर यह जुर्माना नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है।
रिजर्व बैंक ने आंनद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड पर भी 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। एक्सिस बैंक पर यह कार्रवाई 31 मार्च, 2022 तक एक्सिस बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में आरबीआई की तरफ से आयोजित आईएसई 2022 के लिए वैधानिक निरीक्षण के निष्कर्ष से पैदा हुई है। जांच में कई कमियां सामने आईं, इनमें कुछ मामलों में ग्राहकों की पहचान और पते से जुड़े रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने में बैंक की लापरवाही सामने आई।

 

देश के व्यापार एवं आर्थिक चक्र को घुमाते हैं त्यौहार, हर साल तीर्थस्थलों व शादियों का कारोबार 25 लाख करोड़ रुपये
Posted Date : 18-Nov-2023 7:01:01 am

देश के व्यापार एवं आर्थिक चक्र को घुमाते हैं त्यौहार, हर साल तीर्थस्थलों व शादियों का कारोबार 25 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली  । देशभर के बाज़ारों में इस बार दिवाली के त्यौहारों के चलते हुई ज़बरदस्त बिक्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम दिया है और यह साबित किया है कि भारत में त्यौहार देश के व्यापार एवं आर्थिक चक्र को कैसे घुमाते हैं। कैट ने इस आयाम को सनातन अर्थव्यवस्था का नाम देते हुए कहा कि देश के व्यापार के लिए त्यौहारों का मनाया जाना बेहद ही महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि भारत के व्यापारी वर्ष भर में होने वाले विभिन्न त्यौहारों के लिए अपनी दुकानों में विशिष्ट प्रबंध करते हैं और ख़ास तौर पर त्यौहारों पर बड़ा व्यापार करते हैं।
दूसरी ओर त्यौहार देश भर में रोजग़ार तथा स्वयं व्यापार के बड़े अवसर भी उपलब्ध कराते हैं जिससे माध्यम एवं निम्न वर्ग का आर्थिक पक्ष मज़बूत होता है। एक अनुमान के अनुसार देश में प्रति वर्ष सनातन अर्थव्यवस्था का यह कारोबार लगभग 25 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के कुल रिटेल कारोबार का लगभग 20 प्रतिशत है।
कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सनातन अर्थव्यवस्था की व्याख्या करते हुए कहा कि नवरात्रि से लेकर दीवाली के दिन तक देश के मेनलाइन रिटेल व्यापार में 3.75 लाख करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं देश भर में दुर्गा पूजा और इसके आस पास हुए अन्य त्यौहारों में लगभग 50 हज़ार करोड़ का व्यापार हुआ।
गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय समारोहों पर 20-25 हजार करोड़ का हुआ। यह आंकड़े सिर्फ तीन त्यौहारों के हैं.। इसी तरह से होली,जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि, राखी जैसे अन्यढेरों त्यौहारो पर बाज़ारों में हुई खऱीदी को भी जोड़ा जाये तो कई सौ लाख करोड़ रुपये सनातन व्यापार में जुड़ जाएँगे।
भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा कि एक मोटे अनुमान के अनुसार देश भर में लगभग 10 लाख से अधिक मंदिर हैं जहां प्रतिदिन लोगों द्वारा बड़ा खर्च किया जाता है और इसके साथ ही बड़ी मात्रा में तीर्थ स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किए गए खर्चो को जोड़ दें तो यह आकड़ा सनातन अर्थव्यवस्था को स्वत: ही भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण बना देता है।इससे यह बेहद स्पष्ट है कि भारत में त्यौहार,तीर्थ आदि के कारण बहुत बड़ी धनराशि बाज़ार चक्र में आती है जो दुनिया के 100 से ज्यादा देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है.।
उन्होंने कहा कि यह कोई नई व्यवस्था नहीं है बल्कि हजारों वर्षों से चलती आ रही है जिसका केंद्र देश के मंदिर, त्यौहार एवं तीर्थ ही होते आये हैं।यह भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे पुराना पहिया है जो किसी भी परिस्थिति में कभी भी नहीं रुकता।
भरतिया एवं  खंडेलवाल ने कहा कि जहां तक रोजग़ार का सवाल है तो मात्र दुर्गा पूजा के समय, सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही तीन लाख से ज्यादा कारीगरों, मजदूरों को काम मिला। गणेश चतुर्थी,नवरात्रि, दशहरा, होली, संक्रांति आदि अन्य त्यौहारों की वजह से जहां करोड़ों लोगो को रोजग़ार मिलता है वहीं लाखों लोग स्वयं का छोटा-बड़ा व्यापार भी कर पाते हैं जिसमें विशेष बात यह है कि न केवल दुकानों के व्यापार को बल्कि देश के बेहद छोटे वर्ग, स्थानीय कारीगरों, कलाकारों एवं घरेलू काम करने वाले लोगों को बड़ा व्यापार मिलता है जिनमें से लाखों लोग ऐसे हैं जिनकी आजीविका ही त्यौहारों पर निर्भर रहती है।
दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि बड़े आँकड़ों की बजाय यदि धनतेरस के एक दिन के व्यापार को ही देख जाये तो भारतीय मध्यम वर्ग द्वारा एक दिन में 25,500 करोड़ रुपये का 41 टन सोना खरीदा गया था।चांदी की बिक्री 3000 करोड़ रूपये तक पहुंच गई। कार निर्माताओं ने 55000 कारों की डिलीवरी की वहीं लगभग पांच लाख से ज़्यादा स्कूटर की डिलीवरी की गई।
 भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा कि यही ‘सनातन अर्थशास्त्र’ है जो देश के व्यापार के लिए बेहद ही अहम है और जिसको समझने के लिए अर्थशास्त्री होना ज़रूरी नहीं है बल्कि यह साफ़ दिखाई देता है।

 

अक्टूबर में निर्यात 6 फीसदी बढ़ा, आयात में भी बढ़ोतरी-देश के व्यापार में आई कमी
Posted Date : 16-Nov-2023 4:58:25 pm

अक्टूबर में निर्यात 6 फीसदी बढ़ा, आयात में भी बढ़ोतरी-देश के व्यापार में आई कमी

नई दिल्ली। भारत से विदेशी बाजारों में वाणिज्यिक माल बेचने के कारोबार में सुधार के प्रारंभिक संकेत दिखाते हुए देश का वाणिज्यक निर्यात अक्टूबर 2023 में पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 6.21 प्रतिशत बढक़र 33.57 अरब डॉलर रहा। अक्टूबर 2022 में यह 31.60 अरब डॉलर था। इस बार अक्टूबर में आयात भी पिछले वर्ष के इसी माह के 57.91 अरब डॉलर के मुकाबले 65.03 अरब डॉलर रहा, जो 12.30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
अक्टूबर 2023 में वाणिज्यक वस्तुओं के आयात निर्यात में व्यापार घाटा (निर्यात की तुलना में आयात की अधिकता) 31.46 अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल ने अक्टूबर के निर्यात के आंकड़ों पर टिप्पणी की कि ‘यह निर्यात कारोबार में सुधार के अंकुर दिख रहे हैं।’ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार अक्टूबर महीने में 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 22 के माल का निर्यात सालाना आधार पर सुधरा है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, अप्रैल-अक्टूबर 2023 की अवधि में वाणिज्यक वस्तुओं का निर्यात 244.89 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-अक्टूबर 2022 के दौरान यह 263.33 अरब डॉलर था।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर 2023 की अवधि में वाणिज्यक वस्तुओं का आयात 391.96 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-अक्टूबर 2022 के दौरान यह 430.47 अरब डॉलर था।
अप्रैल-अक्टूबर 2023 में व्यापार घाटा एक साल पहले की तुलना में सीमित हो कर 147.07 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 167.14 अरब डॉलर था।
विज्ञप्ति में कहा, अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न एवं आभूषण निर्यात 178.42 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-अक्टूबर 2022 में यह 182.24 अरब डॉलर था। अप्रैल-अक्टूबर 2023 में गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण (सोना, चांदी और कीमती धातु) आयात 246.50 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-अक्टूबर 2022 में यह 260.01 अरब डॉलर था। अक्टूबर 2023 में भारत का कुल निर्यात (माल और सेवाएँ संयुक्त) 62.26 अरब होने का अनुमान है, जो अक्टूबर 2022 की तुलना में 9.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। अक्टूबर 2023 में कुल आयात 79.35 अरब डालर होने का अनुमान है, जो साल-दर-साल 11.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
इस वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में कुल निर्यात (माल और सेवाओं सहित) 437.54 अरब डलार रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 444.70 अरब डालर था। इस दौरान कुल व्यापार घाटा एक साल पहले के 89.86 अरब डालर की तुलना में घट कर 57.64 अरब डालर रहा।
भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी इंडिया) के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने अक्टूबर निर्यात के आंकड़ों पर कहा कि इंजीनियरिंग सामान का निर्यात अक्टूबर में 8.09 अरब डॉलर रहा जो अक्टूबर 2022 के 7.55 अरब डॉलर से सात प्रतिशत अधिक सालाना वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरा महीना है जब इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है। इसका श्रेय मुख्य रूप से अनुकूल तुलनात्मक आधार को दिया जा सकता है। हालांकि पिछले महीनों में देखी गई सकारात्मक वृद्धि आश्वस्त करने वाली है, लेकिन प्रमुख विकसित सदेशों की अर्थव्यवस्थाओं में भू-राजनीतिक तनावों के प्रभाव और मांग में मंदी निर्यातक समुदाय के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा।, त्योहारी कैलेंडर में बदलाव को देखते हुए, हमने उम्मीद की थी कि अक्टूबर 2023 में व्यापारिक व्यापार घाटा बढक़र 22.8 अरब डॉलर हो जाएगा। अनुमान से अधिक व्यापारिक घाटा सोने, तेल के साथ-साथ शेष आयात के कारण रहा, जिसमें मोटे तौर पर निर्यात शामिल था। उन्होंने यह भी कहा कि नवंबर में छुट्टियों की अधिक संख्या को देखते हुए निर्यात की तरह गैर तेल आयात में भी कमी आनी चाहिए। हमारा अनुमान है कि चालू माह में व्यापार घाटा 22-25 अरब डॉलर रहेगा। अक्टूबर 2023 महीने में निर्यात में वृद्धि दर्ज करने वाले क्षेत्रों में लौह अयस्क, सिरेमिक उत्पाद और कांच के बर्तन ), तंबाकू , अनाज की तैयारी और विविध प्रसंस्कृत वस्तुएं , मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद , कपास यार्न/फैब्स शामिल हैं। मेड-अप्स, हथकरघा उत्पाद आदि , तिलहन , दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स , इलेक्ट्रॉनिक सामान , फल और सब्जियां , खाद्य तेल ), कालीन , प्लास्टिक और लिनोलियम , मसाले , मानव निर्मित यार्न/फैब्स/मेड-अप्स आदि , कॉफी , समुद्री उत्पाद , इंजीनियरिंग सामान , हस्तशिल्प को छोडक़र हाथ से बना कालीन, चाय और काजू जैसे उत्पाद शामिल हैं।

 

चुनिंदा देशों में एंड्रॉइड फोन के लिए आईमैसेज जारी कर रहा नथिंग
Posted Date : 16-Nov-2023 4:58:04 pm

चुनिंदा देशों में एंड्रॉइड फोन के लिए आईमैसेज जारी कर रहा नथिंग

सैन फ्रांसिस्को  । वैश्विक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सनबर्ड द्वारा संचालित एक नए नथिंग चैट्स ऐप के माध्यम से फोन (2) में आईमैसेज कार्यक्षमता जोड़ी है। यह सुविधा उत्तरी अमेरिका, यूरोपीय संघ और यूके के उपयोगकर्ताओं के लिए 17 नवंबर से उपलब्ध होगी।
कंपनी के अनुसार, नथिंग चैट्स सनबर्ड के साथ साझेदारी में विकसित अपनी तरह का यह पहला ऐप है, जो आपको अपने नथिंग फोन पर ब्लू बब्ल्स से आईमैसेज उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने की अनुमति देता है। कंपनी ने एक अपडेट में कहा, नथिंग पर यदि मैसेजिंग सेवाएं फ़ोन उपयोगकर्ताओं को विभाजित कर रही हैं, तो हम उन बाधाओं को तोडऩा चाहते हैं। यदि आप यूएस, कनाडा, यूके या ईयू में हैं और आपके पास फोन (2) है, तो आप शुक्रवार से प्ले स्टोर पर नथिंग चैट्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
नथिंग ने कहा, ऐप फिलहाल बीटा में है और हम नथिंग चैट्स को और अधिक स्थानों पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। नथिंग चैट्स फ़ोन (2) यूजर्स को आईफोन पर आईमैसेज भेजने देगा। यह पहली बार है कि किसी एंड्रायड ओईएम ने किसी डिवाइस में इस तरह का कुछ किया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के बीच सबसे बड़ी बाधाओं में से एक का समाधान पेश करने वाली नथिंग पहली मोबाइल कंपनी है।
यदि आप उन चुनिंदा देशों में से एक में फोन (2) उपयोगकर्ता हैं जहां नथिंग चैट उपलब्ध है, तो अपने मौजूदा ऐप्पल आईडी उपयोगकर्ता नाम से लॉग इन करें या ब्लू बबल भेजना और प्राप्त करना शुरू करने के लिए एक नया खाता बनाएं। कंपनी ने कहा, नथिंग चैट्स सनबर्ड के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और सभी चैट एन्क्रिप्टेड हैं, जिसका मतलब है कि न तो हम और न ही सनबर्ड आपके मैसेज तक पहुंच सकते हैं।