आज के मुख्य समाचार

हवाई हमले में अल शबाब के 4 आतंकी ढेर
Posted Date : 10-Dec-2018 11:06:22 am

हवाई हमले में अल शबाब के 4 आतंकी ढेर

मोगादिशू ,10 दिसंबर । अमेरिकी सेना का कहना है कि उनके विशेष सुरक्षाबलों ने सोमालिया में हवाई हमले किए, जिसमें अल शबाब के चार आतंकवादियों की मौत हो गई। अमेरिका अफ्रीका कमान (अफ्रीकॉम) का कहना है कि सोमालिया सरकार के साथ मिलकर सामूहिक आत्मरक्षा हमले में अल शबाब के आतंकवादी ढेर हो गए।
अफ्रीकॉम ने जारी बयान में कहा, गठबंधन बलों पर हमलों के बाद अमेरिका ने आतंकवादियों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में चार आतंकवादी ढेर हुए हैं जबकि किसी स्थानीय नागरिक की मौत नहीं हुई है।