मनोरंजन

कबीर सिंह का फीमेल वर्जन चाहती हैं जाह्नवी कपूर
Posted Date : 17-Oct-2019 1:15:56 pm

कबीर सिंह का फीमेल वर्जन चाहती हैं जाह्नवी कपूर

भिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि महिलाओं के स्वाभाविक रूप को दिखाने के लिए और अधिक किरदार होने चाहिए, जैसे कबीर सिंह और जोकर का फीमेल वर्जन. जान्हवी ने कहा, समय बदल रहा है, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि हमें महिलाओं के लिए थोड़ी कम भूमिका की जरूरत है. इस बारे में सबसे अच्छे किरदार के बारे में बात करूं, तो मैं नूतनजी की बंदिनी के बारे में सोच सकती हूं.
उन्होंने आगे कहा, महिलाओं के स्वाभाविक रूप को दिखाने के लिए और अधिक किरदार होने चाहिए. ऐसे किरदारों की बात करें, तो कबीर सिंह और जोकर का फीमेल वर्जन.
फिल्म धडक़ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री ने अपने यह विचार एक बातचीत के दौरान उजागर किए.
यह पूछे जाने पर कि एक्टिंग में उन्हें क्या सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, उन्होंने कहा, कैमरे के आगे होने से मुझे खुशी महसूस होती है. मुझे यात्रा करना और काम के दौरान मिलने वाला अनुभव मुझे बेहद पसंद है.

 

हमेशा से जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहती हूं: प्रियंका चोपड़ा
Posted Date : 17-Oct-2019 1:12:04 pm

हमेशा से जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहती हूं: प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में अभी तक अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड में भी प्रियंका ने अपने किरदारों से लोगों प्रभावित किया है। हालांकि एक किरदार ऐसा भी है कि जिसे अभी तक प्रियंका नहीं निभा सकी हैं लेकिन वह हमेशा से उसे निभाना चाहती हैं। वह किरदार कोई और नहीं बल्कि मशहूर ब्रिटिश स्पाई जेम्स बॉन्ड का है जो कई दशकों से पूरी दुनिया में फेमस है।
बताया जाता है कि प्रियंका भी जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हैं और वह पहली फीमेल जेम्स बॉन्ड बनना चाहती हैं। प्रियंका का मानना है कि रोल के लिए वह पर्फेक्ट चॉइस होंगी। एक ब्रिटिश न्यूज पेपर से प्रियंका ने कहा, मैं हमेशा से जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहती हूं लेकिन जाहिर सी बात है कि मैं खुद को इस रेस में नहीं रख सकी। मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में फीमेल बॉन्ड को देखना दिलचस्प होगा फिर भले ही वह किरदार मैं निभाऊं या कोई और।
प्रियंका ने यह साफ कर दिया कि वह इस बारे में काफी सीरियस हैं और इस रोल के लिए सही ऐक्टर हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डैनियल क्रेग की जगह लेंगी तो उन्होंने हंसते हुए कहा, मुझे नहीं पता लेकिन मुझे इस बात से खुशी होगी कि कभी इस किरदार को कोई महिला निभाए। 
वैसे बता दें कि हाल ही में बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाय की शूटिंग पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि डैनियल क्रेग की बॉन्ड सीरीज की यह आखिरी फिल्म होगी। फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर रामी मालेक विलन की भूमिका में होंगे जबकि बॉन्ड गर्ल के रूप में क्यूबन ऐक्ट्रेस अना दे अर्मस दिखाई देंगी।

 

आयुष्मान खुराना के बढ़ गए भाव, बढ़ाई 500 गुना तक फीस
Posted Date : 17-Oct-2019 1:11:06 pm

आयुष्मान खुराना के बढ़ गए भाव, बढ़ाई 500 गुना तक फीस

बॉलिवुड में अलग-अलग तरह की फिल्में करके अपनी खास पहचान बनाने वाले ऐक्टर-सिंगर आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस में 500 फीसदी का इजाफा किया है। पहले जहां फिल्म अंधाधुन और बधाई हो के बाद आयुष्मान ने तीन गुना फीस बढ़ा दी थी। वहीं अब हाल ही में आई फिल्म ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद आयुष्मान ने अपनी फीस में 500 प्रतिशत की वृद्धि की और अब वह 2 करोड़ की बजाए 10 करोड़ फीस लेंगे। 
बहरहाल सूत्रों की मानें तो भले ही यह सुनने में कुछ ज्यादा लग सकता है। लेकिन आयुष्मान फिलहाल ऐसे ऐक्टर्स में शुमार हैं जो एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। यही नहीं उनकी मीडियम बजट की फिल्में भी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। ऐसे में उनकी फीस में इजाफा होना तो लाजिमी है।
बात करें आयुष्मान की फिल्मों की तो फिर चाहे साल 2017 में आई मेरी प्यारी बिंदू हो या फिर बरेली की बर्फी या हो शुभ मंगल सावधान। इन सभी फिल्मों में आयुष्मान की ऐक्टिंग की दर्शकों ने जमकर तारीफें की। साथ ही इन फिल्मों का कलेक्शन भी अच्छा रहा।
हाल ही में आई बधाई हो ने 221 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि फिल्म का बजट 29 करोड़ था। वहीं आर्टिकल 15 जो कि 28 करोड़ में बनी थी, उसका कलेक्शन 91 करोड़ का रहा।

डायबीटीज के मरीज हैं तो गलती से भी न खाएं ये फल
Posted Date : 16-Oct-2019 1:31:41 pm

डायबीटीज के मरीज हैं तो गलती से भी न खाएं ये फल

डायबीटीज के मरीजों के लिए सबसे अहम होता है ब्लड शुगर लेवल को मेनटेन करना। यही वजह है कि इसके मरीजों को खान-पान को लेकर खास सावधानी बरतनी पड़ती है। आमतौर पर माना जाता है कि फ्रूट्स खाना डायबीटीज के मरीजों के लिए सेफ होते हैं लेकिन हाई शुगर वाले फ्रूट्स ऐसे मरीजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन से फ्रूट्स डायबीटीज के मरीजों के लिए सेफ हैं और कौन से नहीं।
केला
केले को एनर्जी फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह शुगर लेवल को बढ़ाते हुए तुरंत शरीर को बूस्ट देता है। इसकी यही क्वॉलिटी डायबीटीज के मरीजों के लिए खराब है क्योंकि इससे शुगर लेवल ज्यादा इफेक्ट होता है।
आम
सिर्फ एक आम में ही करीब 45 ग्राम नैचरल शुगर होती है। ऐसे में डायबीटीज का मरीज अगर दो आम खा ले तो यह नैचरल शुगर भी उनकी हेल्थ बिगाड़ सकती है।
अंगूर
एक कप अंगूर खाने पर शरीर में 23 ग्राम शुगर जाती है। अगर आप डायबीटीज के मरीज हैं तो इस फल को सीमित मात्रा में खाना ही आपके लिए बेहतर है।
चेरी
एक कप चेरी में 18 ग्राम शुगर होती है। मीठी चेरी की जगह आप खट्टी चेरी खा सकते हैं जिसका नैचरल शुगर लेवल कम होता है।
लीची
लीची भी हाई शुगर लेवल वाले फ्रूट्स में से एक है। एक कप लीची में 29 ग्राम नैचरल शुगर होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाते हुए तबीयत खराब कर सकती है।
ये फल हैं सुरक्षित, सेब
डायबीटीज के मरीजों के लिए लो शुगर वाले फ्रूट्स बेस्ट होते हैं। इन फ्रूट्स में से एक सेब है। एक सेब का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 36 होता है। ग्लाइसेमिक इंडेक्स इसे दिखाता है कि खाने की कोई चीज कितनी जल्दी शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ाती है। ऐपल में फाइबर और विटमिन सी भी बहुत होता है जो इसे जल्दी पचने नहीं देता और शुगर लेवल तेजी से नहीं बढ़ता।
नाशपाती
नाशपाती ऐंटीऑक्सिडेंट, विटमिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसमें फाइबर भी काफी होता है जो पेट को देर तक भरा रखने के साथ ही धीरे-धीरे पचता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल तरीके से बढ़ाता है।
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी यूं तो मीठी होती है लेकिन इसका जीआई इंडेक्स 25 है, जो इसे डायबीटीज के मरीजों के लिए सुरक्षित बनाता है। इतना ही नहीं यह बैड कलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में भी मदद करती है।
संतरा
संतरा विटमिन सी का अच्छा सोर्स होता है और इसका जीआई इंडेक्स भी कम होता है। इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने और शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
आड़ू
आड़ू में विटमिन ए-सी, पोटैशियम और फाइबर की भरमार है। इसकी यह खासियत इसे डायबीटीज के मरीजों के लिए सुरक्षित फ्रूट बनाती है। हालांकि, ध्यान रहे कि इसे सीमित मात्रा में ही खाएं।

 

पर्दे पर किस क्यों नहीं करती हैं तमन्ना भाटिया
Posted Date : 16-Oct-2019 1:31:06 pm

पर्दे पर किस क्यों नहीं करती हैं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनके ऐक्टिंग डेब्यू से कई चीजें बदल चुकी हैं लेकिन तमन्ना ने शुरुआत से ही अपना नो-किसिंग रूल बरकरार रखा है।
जब उनसे पूछा गया कि इस नियम में कोई बदलाव हुआ तो वह बताती हैं, मैं ऑनस्क्रीन कभी किस नहीं करती, ऐसा मैं तबसे ही कर रही हूं जबसे काम करना शुरू किया है। 
वह बताती हैं कि जब वह 13 साल की थीं तबसे काम कर रही हैं और उन्होंने कुछ चीजें तय कर ली थीं जिनमें से किस न करना एक था इस पर वह अभी डटी हुई हैं।
तमन्ना के पास कई फिल्में हैं जिनमें बोले चूडिय़ां काफी चर्चा में है, इसमें उनके को-स्टार नवाज्जुदीन सिद्धीकी हैं। पहले इस फिल्म में मौनी रॉय थीं। जब पूछा गया कि क्या उन्हे कंपेरिजन का डर है? इस पर उन्होंने बताया कि पहले क्या होने वाला था इसकी उन्हें कोई फिक्र नहीं है। 
वहीं नवाज्जुदीन सिद्धीकी के साथ काम करने पर तमन्ना कहती हैं, नवाज के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया क्योंकि नवाज का बतौर ऐक्टर मैं बहुत सम्मान करती हूं।

 

दीपिका पादुकोण के घर जाने पर रणवीर सिंह को फॉलो करना पड़ता है ड्रेसकोड!
Posted Date : 16-Oct-2019 1:30:51 pm

दीपिका पादुकोण के घर जाने पर रणवीर सिंह को फॉलो करना पड़ता है ड्रेसकोड!

रणवीर सिंह बॉलिवुड के एक ऐसे ऐक्टर हैं जो अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण से अक्सर उनके पति के वॉरड्रोब एक्सपेरिमेंट्स के बारे में पूछा जाता है। इसी बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि रणवीर जब भी पादुकोण फैमिली में कोई इवेंट अटेंड करते हैं तो उनके लिए खास ड्रेसकोड होता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने बताया कि जब वह उनके पैरंट्स के साथ होते हैं तो वाइट शर्ट और ब्लू जींस पहनते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोई खास फैमिली इवेंट होता है तो उसके लिए स्पेशली ब्लैक पैंट्स, ब्लू जींस, वाइट क्रिस्प शर्ट्स, राउंड नेक टी-शर्ट्स इनमें से ही कुछ पहनना होता है।
दीपिका ने रणवीर के हायपर ऐक्टिव अवतार के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक, रणवीर का एक बेहद शांत, नाजुक और इंटेलिजेट साइड भी है जो ज्यादातर लोगों के सामने नहीं आता।
उन्होंने बताया कि रणवीर काफी एक्सप्रेसिव हैं और कई डायरेक्टर्स को उनका यह साइड पता है। दीपिका और रणवीर एक बार फिर से 83 में एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। फिल्म में वह कपिल देव का रोल कर रहे हैं और दीपिका उनकी वाइफ रोमी के रोल में नजर आएंगी। दीपिका फिल्म को को-प्रड्यूस भी कर रही हैं।