मनोरंजन

दीपिका पादुकोण ने एक साल में कर डाली 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई
Posted Date : 30-Nov-2019 11:52:24 am

दीपिका पादुकोण ने एक साल में कर डाली 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई

हाल ही में अक्षय कुमार को लेकर रिपोर्ट आई कि वह इस साल 1000 करोड़ रुपए कमाने वाले स्टार बन सकते हैं और अब हम बात कर रहे हैं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की जिन्होंने एक साल के भीतर 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की, जिन्होंने एक साल में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया। 
उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करें तो दीपिका आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं। साल 2013 में दीपिका की कई फिल्में रिलीज़ हुईं, जिसने दुनिया भर में शानदार कमाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2013 में दीपिका की चार फिल्में आईं, जिसमें रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नै एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला: रामलीला जैसी फिल्में शामिल थीं।
दीपिका ने न केवल एक साल में 1000 से ज्यादा रुपए की कमाई की है बल्कि करियर की बेस्ट फिल्में भी दी हैं। दीपिका की अगली फिल्मों की बात करें तो उनमें मेघना गुलज़ार की छपाक और कबीर खान की 83 जैसी फिल्में हैं। छपाक वाले दीपिका के लुक ने शुरुआत से ही धमाल मचा रखा है और 83 में दर्शक स्क्रीन पर रणवीर सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री का लुत्फ एक बार फिर से उठा सकेंगे।

अपने रिश्ते पर खुलकर बोले पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
Posted Date : 30-Nov-2019 11:52:08 am

अपने रिश्ते पर खुलकर बोले पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा

इस वक्त जिस स्टार कपल का अफेयर चर्चा में है, वह हैं पागलपंती को-स्टार्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा। दोनों पिछले काफी वक्त से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं। अभी तक न तो पुलकित ने और न ही कृति ने अपने अफेयर को लेकर साफ शब्दों में कुछ नहीं कहा था। लेकिन अब सब क्लियर हो गया है। 
पुलकित और कृति ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की और कहा कि वे चाहते हैं कि लोग उन्हें और उनके परिवारों को प्रिवेसी दें। कृति ने कहा, हम अपने रिश्ते को छिपा नहीं रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को हमें कुछ स्पेस देनी चाहिए क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला है।
वहीं पुलकित ने कहा, मेरा मानना है कि निजी और पारिवारिक मामलों को फैमिली तक ही सीमित रखना चाहिए। हमारे परिवार मीडिया और कैमरों से झिझकते हैं। अगर हम उनकी तरफ से फीलिंग्स एक्सप्रेस करेंगे तो यह सही नहीं होगा। मैं बस यही कह सकता हूं कि हम अभी बेहद खुश हैं। 
अब जब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का अफेयर जगजाहिर हो चुका है, तो फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे। फिलहाल तो वे अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। अन्य फिल्मों की बात करें तो पुलकित और कृति 2020 में आने वाली फिल्म तैश में नजर आएंगे। इसके अलावा कृति वान नाम की एक फिल्म में भी नजर आएंगी।

हीरो ने बंद किया अपनी इन लोकप्रिय बाइक का  प्रोडक्शन
Posted Date : 29-Nov-2019 4:14:17 pm

हीरो ने बंद किया अपनी इन लोकप्रिय बाइक का प्रोडक्शन

नईदिल्ली,29 नवंबर । हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बीएस 4 मॉडल्स (भारत स्टेज 4) के 50 से ज्यादा वेरियंट्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। बता दें कि बीएस6 नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहे हैं। नए नियमों के तहत ऑटोमोबाइल कंपनियों को मौजूदा बीएस4 नॉर्म्स के मुकाबले लोअर इमिशन वाले वीइकल्स का प्रॉडक्शन करना होगा। 1 अप्रैल 2020 के बाद किसी भी बीएस4 वीइल्स को रजिस्टर नहीं किया जाएगा। हालांकि, बिक चुकी गाडिय़ों को उनके लाइफटाइम के दौरान चलने की इजाजत होगी। 
कंपनी ने जिन टू-वीलर का प्रॉडक्शन बंद किया है, उनमें हीरो स्पेंल्डर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर के अलावा प्लेजर स्कूटर भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलरशिप्स को इस फैसले के बारे में बता दिया गया है। इन 4 प्रॉडक्ट्स का प्रॉडक्शन बंद होने के साथ ही डीलरशिप्स में ये मॉडल्स स्टॉक उपलब्ध होने तक ही मिलेंगे। हीरो स्पेंल्डर और एचएफ डीलक्स दोनों की कंपनी की मंथली सेल्स में 4.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा हिस्सेदारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एक अंतरिम काउंसिल भी बनाई है, जो कि बीएस 6 इमिशन नॉर्म्स में कंपनी के ट्रैन्जिशन की निगरानी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी दूसरे बीएस4 वीइल्स को जल्द डिसकंटीन्यू करेगा। अंतरिम काउंसिल में हीरो की लीडरशिप टीम शामिल है और यह 13 दिसंबर से ऑपरेशनल होगी। यह काउंसिल 31 मार्च 2020 की तय समय अवधि से पहले पूरी इनवेंटरी के बीएस4 से बीएस6 में माइग्रेट होने में सेल्स और ऑफ्टर-सेल्स टीम को गाइड और सपॉर्ट करने में अहम रोल निभाएगी।
इस बीच, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बीएस 6 वेरियंट्स लाने के काम को तेज कर दिया है। कंपनी ने हाल में बीएस6 कंप्लायंट स्पेंल्डर आईस्मार्ट लॉन्च की है, यह देश में पेश की जाने वाली पहली बीएस6 मोटरसाइकल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का पोस्ट-फेस्टिव इनवेंटरी लेवल पहले से दो साल के लो पर है, जिससे ट्रैन्जिशन के लिए अच्छा स्पेस बना है।

क्रिस्टल डिसूजा ने शुरू की चेहरे की शूटिंग
Posted Date : 29-Nov-2019 4:13:18 pm

क्रिस्टल डिसूजा ने शुरू की चेहरे की शूटिंग

कृति खरबंदा ने हाल में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चेहरे छोड़ दी थी। इसके बाद यह खबर आई कि कृति वाला रोल टेलिविजन से मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को मिल गया है। अब क्रिस्टल ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
क्रिस्टल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फिल्म का क्लैप बोर्ड लिए दिख रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, नई शुरुआत। मेरी ड्रीम टीम के साथ मेरी पहली फिल्म की शूटिंग। रूमी जाफर सर का डायरेक्शन और आनंद पंडित इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता जिसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर जैसे लोग आपके साथ हों। इंतजार कीजिए, चेहरे अप्रैल 2020 में रिलीज होगी। हमेशा आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।
बता दें कि पहले ऐसी चर्चा थी कि कृति खरबंदा के फिल्म छोडऩे के बाद इस फिल्म में मौनी रॉय या अंकिता लोखंडे को लिए जाने की चर्चा थी। हालांकि बाद में इस रोल के लिए क्रिस्टल डिसूजा का चुनाव किया गया। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कृति ने कुछ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था और इसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

 

कियारा आडवाणी ने पूरी की इंदू की जवानी की शूटिंग
Posted Date : 29-Nov-2019 4:12:58 pm

कियारा आडवाणी ने पूरी की इंदू की जवानी की शूटिंग

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म इंदू की जवानी की शूटिंग पूरी कर ली है। कियारा आडवाणी ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने को-स्टार आदित्य सील, मल्लिका दुआ और क्रू मेंबर के साथ केक काटते हुए स्टोरी में तस्वीरें शेयर की हैं। 
फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाजिय़ाबाद की एक दबंग लडक़ी है। अपनी इस फिल्म और किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में था कि फिल्म का कहानी में आज के समय का दौर है और यह काफी प्यारा किरदार है व हंसाने वाला किरदार है।
बता दें कि फिल्म के सेट पर कियारा आडवाणी की मां भी पहुंची थीं। कियारा आडवाणी ने अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म के सेट पर आज का सबसे अच्छा विजिटर! इंदू की जवानी के वर्ल्ड में स्वागत है।
डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता की यह फिल्म 5 जून, 2020 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ भूल-भूलैया 2 में नजर आएंगी। वहीं, वह अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज और लक्ष्मी बम में भी दिखाई देंगी।

 

ऐसे किरदार चाहती हूं, जिसमें कुछ करने का मौका हो : कैटरीना
Posted Date : 29-Nov-2019 4:12:44 pm

ऐसे किरदार चाहती हूं, जिसमें कुछ करने का मौका हो : कैटरीना

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भारत और जीरो जैसी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलो में अपनी खास जगह बना ली है और अब उनका कहना है कि आने वाले समय में वह ऐसे किरदारों को निभाने की चाह रखती हैं जिनमें उनके लिए कुछ कर दिखाने मौका हो। कैटरीना ने कहा, मैं ऐसी भूमिकाएं निभाने की इच्छुक हूं, जिनमें मुझे वास्तव में कुछ करने का मौका हो, उसमें पूरी तरह से शामिल होने या उससे जुडऩे और उसकी तह तक जाने का पूरा मौका हो। मुझमें उन किरदारों को करने की चाह है, जो मुझे उस स्तर के प्रदर्शन करने की अनुमति दें, जिनका अनुभव मैंने भारत और जीरो में किया।
शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में बबीता के रूप में कैटरीना कैफ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
क्या वह अन्य किसी फिल्म में इसी तरह के किरदार निभाना चाहेंगी?
कैटरीना ने कहा, अब मुझे यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मैं केवल ऐसी ही फिल्मों और किरदारों का चुनाव करूं जो एक नए पहलू को सामने लाने की मुझे चुनौती दें और प्रेरित करें।