राज्य

अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद जालंधर पुलिस अलर्ट, चलाया चैकिंग अभियान
Posted Date : 19-Nov-2018 1:33:57 pm

अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद जालंधर पुलिस अलर्ट, चलाया चैकिंग अभियान

जालंधर,19 नवंबर । अमृतसर के राजासंसी में स्थित निरंकारी सत्संग भवन में हुए ग्रेनेड हमले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए। वहीं इल हमले के पास पंजाब सहित आसपास के राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इस दौरान जालंधर में भी पुलिस ने सर्च आप्रेशन चलाया। जालंधर पुलिस ने निरंकारी भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस दौरान विभिन्न नाकों पर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग की। 
गौर हो कि पंजाब में आतंकी जाकिर मूसा और उसके साथियों के किसी बड़े वारदात की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट किया गया था। बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ी करती है। 

 

दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव आईएएस अंशु प्रकाश का तबादला
Posted Date : 18-Nov-2018 11:47:02 am

दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव आईएएस अंशु प्रकाश का तबादला

0-भेजे गए दूरसंचार विभाग
नईदिल्ली ,18 नवंबर । दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का संचार विभाग में तबादला कर दिया गया है. एक अधिकारिक आदेश में जानकारी दी गई कि अंशु प्रकाश का तबादला दूरसंचार विभाग में किया गया है. प्रकाश, अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और संघ शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1986-बैच आईएएस अधिकारी हैं. प्रकाश  केजरीवाल सरकार के साथ विवाद के बाद सुर्खियों में थे.
प्रकाश ने आरोप लगाया था इस साल फरवरी में केजरीवाल और उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में कुछ आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों द्वारा उन पर हमला किया था. इस मामले में 12 आप विधायकों पर आरोप लगाया गया था लेकिन बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश के अनुसार, प्रकाश को दूरसंचार विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.  दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनोज परीदा दिल्ली के नये मुख्य सचिव की दौड़ में हैं. वह ओडिशा के रहने वाले हैं और एजीएमयूटी के 1986 बैच के ही एक अधिकारी हैं. कृषि सहकारी और किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव जलज श्रीवास्तव का भी तबादला कर दिया गया है.
डीओपीटी के आदेश में बताया गया है कि उन्हें भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बीजेपी नेता सुरेन्द्रन
Posted Date : 18-Nov-2018 11:45:22 am

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बीजेपी नेता सुरेन्द्रन

0-सबरीमाला विवाद
तिरुवनंतपुरम,18 नवंबर । अयप्पा मंदिर जाने की कोशिश करते हुए एहतियातन हिरासत में लिए गए केरल बीजेपी के महासचिव के. सुरेन्द्रन को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन पर गैर जमानती अपराधों के आरोप लगाए गए हैं.
पूजन सामग्री लेकर जा रहे सुरेन्द्रन को शनिवार की रात को निलक्कल से हिरासत में लिया गया था. वह दो अन्य लोगों के साथ सबरीमला स्थित मंदिर जा रहे थे. पुलिस अधीक्षक यतीश चंद्रा ने सुरेन्द्रन को सबरीमला की ओर न जाने के लिए कहा था लेकिन वह रुके नहीं. उन्हें शनिवार की रात को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया और चित्तर पुलिस थाने लाया गया.
सुरेन्द्रन को रविवार तडक़े पत्तनमतिट्टा जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके घर पर उन्हें पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने सुरेन्द्रन के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 34 के तहत मामले दर्ज किए हैं.
पत्रकारों से बातचीत में सुरेन्द्रन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें पानी, भोजन और दवाएं नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और राज्य सरकार की प्रतिशोध की कार्रवाई है. बीजेपी नेताओं और अन्यों को पुलिस थाने लाने के तुरंत बाद शनिवार रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी चित्तर पुलिस थाने के सामने इक_ा हो गए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में राज्य सचिवालय और कोच्चि, कोट्टायम तथा कन्नूर समेत राज्य भर में प्रदर्शन किए. बीजेपी रविवार को विरोध दिवस मना रही है और वह सुबह 10 बजे से राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध करेगी.
केरल में शनिवार को हिंदू एक्यावेदी अध्यक्ष पी के शशिकला की गिरफ्तारी के खिलाफ 12 घंटे की हड़ताल बुलाई की गई थी. बता दें कि सबरीमला मंदिर 16 नवंबर को दो महीने लंबी तीर्थयात्रा के लिए खुला है.

 

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स माफिया हसीना बेगम को गिरफ्तार किया
Posted Date : 18-Nov-2018 11:44:35 am

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स माफिया हसीना बेगम को गिरफ्तार किया

नईदिल्ली ,18 नवंबर । दिल्ली पुलिस ने 38 साल की हसीना बेगम नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हसीना बेगम ड्रग्स माफिया है. यह तैमूर नगर में ड्रग्स का कारोबार करती है. पहले ये पुलिस की मुखबिर थी लेकिन बाद में खुद ड्रग्स के धन्धे से जुड़ गई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसे पहली बार गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले कभी इसे पुलिस ने नहीं पकड़ा. फिलहाल हसीना बेगम से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस पता लगा रही है कि हसीना बेगम के धंधे के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं. उसके पास से 265 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है.

 

68 फीसदी लोगों को प्राइवेट अस्पताल में मिला इलाज
Posted Date : 18-Nov-2018 11:43:54 am

68 फीसदी लोगों को प्राइवेट अस्पताल में मिला इलाज

0-आयुष्मान भारत
नई दिल्ली ,18 नवंबर । मोदी सरकार की बहुचर्चित आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस योजना को लेकर उत्साहजनक आंकड़े सामने आए हैं। इस योजना के तहत अबतक करीब 2.3 लाख लाभार्थियों में से करीब 68 फीसदी को प्राइवेट अस्पताल में इलाज मिला है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सरकार के पैसे चलने वाली इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को 23 सितंबर को लॉन्च किया गया था। नैशनल हेल्थ एजेंसी (एनएचए) के डेटा के मुताबिक अबतक इस स्कीम में 2 लाख 32 हजार 592 लोगों को अस्पताल में इलाज मिला है।
आंकड़ों के मुताबिक अधिकतर मुंह और चेहरे से जुड़ी सर्जरी, सामान्य सर्जरी, नेत्र रोग, स्त्री रोग की समस्याओं के लिए लोगों ने इसके तहत इलाज कराया है। इसमें सिर की चोटों के इलाज से जुड़ी सर्जरी का भी एक बड़ा हिस्सा है। इससे यह पता चलता है कि बीमा योजना के तहत ऐक्सिडेंट के मामलों के भी ज्यादा क्लेम सामने आए हैं। ये आंकड़े इस लिहाज से भी काफी अहम हैं क्योंकि शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों ने एनएचए द्वारा फिक्स किए गए लो प्राइस पैकेज को लेकर चिंता जताई थी। 
आंकड़े के मुताबिक अबतक 55482 अस्पतालों ने योजना के तहत पैनल में शामिल होने के लिए एनएचए को आवेदन भेजा है। इनमें से 15000 अस्पतालों को या तो पैनल में शामिल कर लिया गया है या उनकी अनुमति पाइपलाइन में है। इसमें से भी करीब 8000 अस्पताल प्राइवेट सेक्टर के हैं। आयुष्मान भारत के डेप्युटी चीफ एक्जिक्यूटिव दिनेश अरोड़ा का कहना है कि कॉस्टिंग की समस्या खासकर दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में है जहां सर्विस और मानव संसाधन की कीमत अपेक्षाकृत अधिक है। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा, यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के टायर 2 और 3 शहरों से मिलने वाला रेस्पॉन्स शानदार है। बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत सरकार स्वास्थ्य पर खर्च को सीमित कर अधिक से अधिक लोगों तक हेल्थकेयर सुविधाओं की पहुंच बनाना चाहती है। हालांकि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को अपने पॉकेट की 60 फीसदी राशि खर्च पडऩी पड़ती है लेकिन इसके बावजूद बहुत लोग महंगी होने की वजह से तीसरे स्तर की मेडिकल केयर से वंचित रह जाते हैं। 
दिनेश अरोड़ा का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि रोजाना 6000 से 7000 मरीजों को तीसरे स्तर की मेडिकल केयर उपलब्ध कराई जाए। मोदीकेयर के नाम से भी फेमस प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करीब 10 करोड़ 74 लाख वंचित परिवारों के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख सालाना तक के कैशलेस हेल्थ केयर में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

एस के मिश्रा को पूर्णकालिक ईडी निदेशक नियुक्त किया
Posted Date : 18-Nov-2018 11:40:58 am

एस के मिश्रा को पूर्णकालिक ईडी निदेशक नियुक्त किया

नयी दिल्ली,18 नवंबर । आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। मिश्रा आयकर कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं जिन्हें 27 अक्टूबर को केन्द्रीय जांच एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था और तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का ‘अतिरिक्त’ प्रभार सौंपा गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शनिवार को एक आदेश जारी कर मिश्रा को ‘‘पद ग्रहण करने की तारीख से दो साल तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो’ तक का कार्यकाल दिया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी में नियुक्ति से पहले दिल्ली में आयकर विभाग में मुख्य आयुक्त के रूप में तैनात रहे मिश्रा को अब केंद्र सरकार में एक अतिरिक्त सचिव के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और उन्हें पूर्णकालिक ईडी निदेशक का कार्यभार दिया गया है। ईडी निदेशक का पद केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद के समतुल्य होता है।