राज्य

राजधानी दिल्ली धुंध के साए में, एयर क्वालिटी बेहद खराब
Posted Date : 21-Nov-2018 4:19:18 am

राजधानी दिल्ली धुंध के साए में, एयर क्वालिटी बेहद खराब

नई दिल्ली,20 नवंबर । राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन भी बेहद खराब स्तर पर दर्ज की गई। यहां का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ऊपर 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, सुबह हल्की धुंध और कुहासे के साथ दिन में आसमान साफ रहेगा। राजधानी में सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 91 फीसदी रही। विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता व मौसम पूवानुर्मान व अनुसंधान प्रणाली के अनुसार, समूची दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

 

50वीं कड़ी के लिए पीएम ने सुझाव मांगे
Posted Date : 21-Nov-2018 4:18:31 am

50वीं कड़ी के लिए पीएम ने सुझाव मांगे

0-मन की बात
नयी दिल्ली ,20 नवंबर । पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात के 50वीं कड़ी के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। इसका प्रसारण 25 नवंबर रविवार को होगा। इसे लोकप्रिय बनाने एवं लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने मोदी एप पर ‘मन की बात च्जि’ की भी पहल की गई है । ‘मन की बात च्जि’ में शीर्ष अंक हासिल करने वालों को ‘मन की बात’ संबंधित पुस्तिका दी जायेगी । नरेन्द्र मोदी एप पर ऑनलाइन माध्यम से तैयार च्जि प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के जवाब 30 सेकेंड में देने होंगे । पीएम ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की मन की बात विशेष है। उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव ‘नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप’ पर साझा कर सकते हैं। नरेन्द्र मोदी एप पर कहा गया है कि ‘मन की बात’ के 50वें संस्करण के संबंध में प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके अनोखे विचार शामिल किये जा सकें। इस महीने यह कार्यक्रम विशेष है क्योंकि ‘मन की बात’ के 50 एपिसोड पूरे हो रहे हैं । इसमें कहा गया है कि आप अपने उन पसंदीदा विषयों के बारे में अपने सुझाव तथा विचार भेज सकते हैं, जिन पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बात करें। इसमें कहा गया है कि आप अपने विचार इस खुले मंच पर साझा कर सकते हैं अथवा हमारा टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव एवं विचार भेज सकते हैं।

 

आलोक वर्मा के जवाब पर सुको में सुनवाई 29 नवंबर तक टली
Posted Date : 21-Nov-2018 4:17:31 am

आलोक वर्मा के जवाब पर सुको में सुनवाई 29 नवंबर तक टली

0-सीबीआई विवाद
नई दिल्ली ,20 नवंबर । सीबीआई अधिकारियों के विवाद के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 29 नवंबर तक टल गई। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर सीवीसी की रिपोर्ट और उसपर वर्मा के जवाब पर सुनवाई हो रही थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आलोक वर्मा के जवाब के मीडिया में लीक होने पर गहरी नाराजगी जताई।
ज्ञात हो कि सोमवार को सीबीआई डायरेक्टर वर्मा ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीवीसी की रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल किया था। वर्मा का जवाब मीडिया में लीक हो गया और इसे लेकर कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी सामने आ गईं। 
मंगलवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने मामले के तथ्यों की जानकारी लीक होने पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि एक ऑनलाइन पोर्टल पर वर्मा के जवाब के आधार पर रिपोर्ट की गई थी, जिसपर सर्वोच्च अदालत ने नाराजगी जताई। 
शीर्ष अदालत ने सीबीआई निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीवीसी की प्रारंभिक रिपोर्ट पर 16 नवंबर को आलोक वर्मा को सीलबंद लिफाफे में सोमवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। इससे पहले, 16 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीवीसी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रतिकूल टिप्पणियां की हैं और वह कुछ आरोपों की आगे जांच करना चाहता है, जिसके लिए उसे और समय चाहिए। 
कोर्ट ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के सभी अधिकार वापस लेने और उन्हें अवकाश पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली वर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान पिछले शुक्रवार को यह निर्देश दिया था।

 

इंदिरा, लक्ष्मीबाई की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 19-Nov-2018 1:39:21 pm

इंदिरा, लक्ष्मीबाई की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,19 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की सेनानी रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंतियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रृद्धांजलि।’’ इंदिरा का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘विपरीत परिस्थितियों में उनका धैर्य और उपनिवेशवाद के लिए उनके पुरजोर प्रतिरोध को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके जैसे महान सेनानियों की वजह से ही भारत आजाद हुआ।’’ विभिन्न इंटरनेट साइट्स के अनुसार, रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में आज ही के दिन वाराणसी में हुआ था। उनका नाम मणिकर्णिका ताम्बे था.

 

राहुल, सोनिया, प्रणव और मनमोहन ने इंदिरा को किया याद
Posted Date : 19-Nov-2018 1:36:35 pm

राहुल, सोनिया, प्रणव और मनमोहन ने इंदिरा को किया याद

नई दिल्ली ,19 नवंबर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल (सीसीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101 वीं जयंती के मौके पर उनकी समाधि शक्ति स्थल जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके बलिदान को याद किया। 
इसके साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पीसी चाको, अजय माकन सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। 
उल्लेखनीय है कि आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 101 वीं जयंती है। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।

 

एक क्लब के मेडिकल बॉक्स से 10 कटी हथेलियां बरामद
Posted Date : 19-Nov-2018 1:35:39 pm

एक क्लब के मेडिकल बॉक्स से 10 कटी हथेलियां बरामद

भुवनेश्वर ,19 नवंबर । ओडिशा के एक क्लब के मेडिकल बॉक्स में 10 कटी हथेलियां मिली है। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में संनसनी फैल गयी है। जाजपुर के एसपी सीएस मीणा ने जानकारी दी कि पुलिस ने क्लब के मेडिकल बॉक्स से 10 कटी हथेलियां (पांच जोड़े) बरामद की हैं। पहली नजऱ में ये हथेलियां पुरुषों की लग रही हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने और अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मानव अंग के ये अवशेष एक क्लब के मेडिकल बॉक्स में सुरक्षित रखे गए थे। जांच टीम को शक है कि ये हाथ 2006 में हुई एक फायरिंग में मारे गए आदिवासी समुदाय के लोगों के हैं।जनवरी 2006 में कलिंगा नगर में बनने वाले एक स्टील प्लांट को लेकर सरकार आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण कर रही थी। आदिवासी समुदाय ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे।
जाजपुर के सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस सीएस मीणा ने जानकारी दी कि पुलिस ने क्लब के मेडिकल बॉक्स से 10 कटी हथेलियां (पांच जोड़े) बरामद की हैं. पहली नजऱ में ये हथेलियां पुरुषों की लग रही हैं। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। बता दें कि 2006 में हुई फायरिंग में जिन 13 लोगों की मौत हुई थी, उनमें से पांच लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस को शक है कि ये कटे हाथ इन्हीं पांच लोगों के हैं, जो फायरिंग में मारे गए थे।