0-महिला प्रीमियर लीग
नई दिल्ली। यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में गुजरात जायंट्स ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 18 रन से जीत हासिल की।
बेंगलुरु में लगातार चार हार झेलने के बाद गुजरात जायंट्स की दिग्गजों ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
वोल्वार्ड्ट और मूनी की साझेदारी में 140 रन बने। वोल्वार्ड्ट ने इस साल किसी जाइंट्स बल्लेबाज द्वारा पहला अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। कप्तान मूनी ने अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद 85 रन बनाए। पांच विकेट पर 199 रन के दूसरे सबसे बड़े स्कोर से मुकाबला रोमांचक हो गया।
हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जो पीछा करने की जबरदस्त क्षमता के लिए जाना जाता है, दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी साबित हुआ। आरसीबी ने पिछले साल जाइंट्स के खिलाफ 189 रनों का पीछा किया था।
सोफी डिवाइन ने जाइंट्स द्वारा निर्धारित कठिन लक्ष्य का उत्साहपूर्वक पीछा किया। डिवाइन की आक्रामक बल्लेबाजी ने आरसीबी के पक्ष में पलड़ा पलटने की कोशिश की, जिससे दिग्गजों को आशा की एक किरण मिली।
पावरप्ले की दो गेंद के बाद डिवाइन क्रीज पर थीं, जब आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन था। वह टीम को 2 विकेट पर 76 रन तक ले गईं, लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर ने उन्हें बोल्ड कर दिया, जिससे आरसीबी का मध्य क्रम खत्म हो गया।
ऋचा घोष और जॉर्जिया वेयरहैम के साहसिक प्रयास के साथ आरसीबी अंत तक विवाद में बनी रही। हालांकि, डेथ ओवरों में वेयरहैम की विस्फोटक बल्लेबाजी ने प्रतियोगिता में नया मोड़ ला दिया, जिससे आरसीबी की असंभव जीत की उम्मीदें फिर से जग गईं।
ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 30 रनों की जोरदार पारी खेली और जॉर्जिया वेयरहैम के साथ 33 रनों की साझेदारी की। जॉर्जिया ने 22 गेंदों में 48 रन बनाए, लेकिन ऐश गार्डनर ने कवर पर मेघना सिंह को फुल टॉस दिया, जिससे आरसीबी की उम्मीदें खत्म हो गईं।
संक्षिप्त स्कोर :
गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन (बेथ मूनी 85*, लॉरा वोल्वार्ड्ट 76; सोफी मोलिनक्स 1-32, जॉर्जिया वेयरहैम 1-36) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन (जॉर्जिया वेयरहैम 48, स्मृति मंधाना 24; एशले) गार्डनर 2-23, कैथरीन ब्राइस 1-26) 19 रन से।
नई दिल्ली। डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रच दिया।
मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में शबनीम ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। महिला क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा फेंकी अब तक की सबसे तेज गेंद है।
शबनीम ने मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर यह रिकॉर्ड बनाया। इस खतरनाक गेंद का सामना कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने किया। हालांकि, लैनिंग इस गेंद को खेलने से चूक गई, यह गेंद फ्रंट पैड पर लगी।
पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली इस खिलाड़ी के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे तेज गेंद इस्माइल के नाम दर्ज है, उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
हालांकि, अपनी तेज गति से चर्चा में आने वाली इस्माइल इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए थोड़ी महंगी साबित हुईं।
बात अगर मैच की करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 163/8 रन ही बना सकी, इस तरह दिल्ली को 29 रनों से जीत मिल गई।
नईदिल्ली। रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को 62 रन से हरा दिया।इसी के साथ विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंच गई है। जहां उनका सामना मुंबई क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला 10 मार्च से वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।मध्य प्रदेश को जीत के लिए 321 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम 258 रन ही बना पाई।
विदर्भ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और पूरी टीम 56.4 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आवेश खान ने मध्य प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।जवाब में हिमांशु मंत्री की शतक (126) के मदद से मध्य प्रदेश ने 252 रन बना दिए। विदर्भ ने दूसरी पारी में 402 रन बना दिए।मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में यश दुबे (94) को छोडक़र और कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
दुबे ने 212 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।दुबे का इस सीजन में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस सीजन में वह 6 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।पिछली 15 पारियों में उनके स्कोर क्रमश: 11, 64, 9, 5, 68, 25, 37, 59, 37, 30, 0, 11, 91, 15 और 59 के रहे हैं।
विदर्भ की टीम की ओर से यश राठौड़ ने मैच में 200 गेंद का सामना किया और 141 रन बनाए। उनके बल्ले से 18 चौके और 2 छक्के निकले। उन्होंने 70.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।उनकी इस शानदार पारी के ही कारण पूरा मैच पलट गया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका पहला शतक था।उन्होंने कप्तान अक्षय वाडकर (77) के साथ 279 गेंद में 158 रन की साझेदारी निभाई।
अनुभव अग्रवाल ने विदर्भ की दूसरी पारी में मध्य प्रदेश के लिए 5 विकेट झटके। उन्होंने 18 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 92 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा।क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 52 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट 2.70 की रही थी। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम नहीं जीत पाई।
मध्य प्रदेश के बल्लेबाज हिमांशु ने पहली पारी में अपने प्रथम श्रेणी करियर का छठा शतक लगाया। वह 265 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 126 रन बनाकर आउट हुए।मंत्री ने दिसंबर 2019 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह 28 मैच की 46 पारियों में 38 की औसत से 1,837 रन बना चुके हैं।इस दौरान उन्होंने 6 शतकों के अलावा 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।
नई दिल्ली। साल 2023 में बतौर कप्तान जो कामयाबी पैट कमिंस ने हासिल की उसके लिए कई दिग्गज कप्तान सालों तक तरसते हैं। लेकिन उनके हाथ खाली रह जाते हैं। मगर, पैट कमिंस की बात अलग है क्योंकि उन्होंने न केवल अपने खेल पर ध्यान दिया बल्कि अपनी मां की सीख को भी अपनाते हुए यह मुकाम हासिल किया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फरवरी 2023 में भारत के टेस्ट दौरे के दौरान सामने आई चुनौतियों पर विचार करते हुए, अपनी मां की बीमारी से जूझने के दौरान अनुभव की गई भावनात्मक उथल-पुथल के बारे में खुलकर बात की।
उनकी कड़ी आलोचना की गई क्योंकि उनकी टीम श्रृंखला 2-0 से हार गई, जिससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के पास रही।
कमिंस ने कहा, जब मैं उस विमान (भारत दौरे पर) पर चढ़ रहा था तो मुझे पता था कि मुझे कुछ हफ्तों में वापस आना होगा। शायद केवल कुछ ही लोग जानते थे कि ऐसा होने वाला है। उन कुछ हफ्तों के लिए मैं भारत में था। खासकर अब जब मैं पीछे मुडक़र देखता हूं, तो मेरा मन भारत में नहीं था। पूरे समय घर पर ही मेरा ध्यान लगा हुआ था।
अपनी मां मारिया के निधन ने कमिंस को नेतृत्व के प्रति अपने दृष्टिकोण के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। अपने स्वयं के अनुभवों से प्रेरित होकर वह खिलाडिय़ों को क्रिकेट से परे जीवन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, चाहे वह नए शहरों की खोज करना हो, शौक पूरा करना हो, या परिवार के साथ समय बिताना हो।
कमिंस ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद यह सीखा कि कैसे क्रिकेट के साथ अन्य चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी है। वह खिलाडिय़ों के लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए जीवन जीने में विश्वास करते हैं। यह मानते हुए कि समय कीमती है और इसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।
कमिंस ने कहा, हम अपने शेड्यूल में उतनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोग अपना जीवन जी सकें। यह निश्चित रूप से मां से सीखा गया एक सबक है। मैं कोई भी समय बर्बाद नहीं करना चाहता।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल में दमदार प्रदर्शन किया है। इस टीम ने पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती, एशेज बरकरार रखी, वनडे विश्व कप जीता और इस गर्मी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ छह में से पांच टेस्ट जीते।
नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच से होगी। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ होगा। कंपनी से अपने अभियान का उद्देश्य। केकेआर को इस टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ खेलने में काफी रास आता है। उन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ अब तक मुकाबलों में 66 प्रतिशत से जीत हासिल की है।
आईपीएल इतिहास में केकेआर ने पीबीकेएस के खिलाफ 32 मैचों में 65.62 प्रतिशत यानी 21 में जीत हासिल की है, जबकि 11 में हार झेली है। इसके उलट केकेआर मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ फिसड्डी रही है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 32 में से केवल 28 प्रतिशत यानी 9 में जीत दर्ज की है और 28 में हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 16 में जीत और 15 में हार मिली है।
केकेआर को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 28 मुकाबलों में 10 में जीत और 18 में हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 14 में जीत और 13 में हार, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 18 में जीत और मिली है। 14 में हार, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 में जीत और 9 में हार, गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 1 जीत और 2 हार और नेशनल सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेले गए मैच में हार मिली है।
आईपीएल इतिहास की बात करें तो केकेआर का सफर औसत बना हुआ है। टीम ने लीग में अब तक 213 मैचों में 49.29 प्रतिशत यानी 105 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 50.71 प्रतिशत यानी 108 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलुरू। यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन 2 के 9वें मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में हार से उबरकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हरा दिया।
मुंबई इंडियंस ने पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए तीन शुरुआती विकेट चटकाए और फिर एलिसे पेरी की 38 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवरों में 131/6 के मामूली स्कोर तक पहुंच गई। जहां पेरी ने अपनी 38 गेंदों की पारी के दौरान पांच चौके लगाए, वहीं जॉर्जिया वेयरहैम 27 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
जीत के लिए 132 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने एलिसे पेरी, यास्तिका भाटिया और नैट साइवर-ब्रंट के योगदान की बदौलत 15.1 ओवर में 133/3 का स्कोर बना लिया और 29 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स पर शुरुआती दौर में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। शनिवार की जीत के बाद मुंबई इंडियंस चार मैचों में छह अंकों के साथ आगे है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स चार अंकों पर बनी हुई है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरहाजिरी में टीम की अगुवाई करते हुए नैट साइवर-ब्रंट ने तीसरे ओवर में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना को नौ रन पर आउट करके पहला झटका दिया, जबकि सैका इशाक ने सोफी को फंसाकर स्कोर 31/2 कर दिया। डिवाइन एलबीडब्ल्यू के बाद साइवर-ब्रंट ने सब्बिनेनी मेघना को 11 रन पर आउट कर आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दीं।
हालांकि एलिसे पेरी ने अकेले संघर्ष करते हुए नाबाद 44 रन बनाए, ऋचा घोष (7) और सोफी मोलिनेक्स (12) ज्यादा योगदान नहीं दे पाईं। पूजा वस्त्राकर ने 2-14 जबकि इस्सी वोंग और सैका इशाक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में यास्तिका भाटिया (31) और हेले मैथ्यूज (26) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मैथ्यूज 69 के स्कोर पर श्रेयंका पाटिल की गेंद पर स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट हुईं, साइवर-ब्रंट (27) और अमेलिया केर (नाबाद 40) ने जीत पक्?की की।
संक्षिप्त स्कोर :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 131/6 (एलिसे पेरी 44 नाबाद, नेट साइवर-ब्रंट 2-27, पूजा वस्त्राकर 2-14) मुंबई इंडियंस से 15.1 ओवर में 143/3 से हार गई (अमीलिया केर 40 नाबाद, यास्तिका भाटिया 31), हेले मैथ्यूज 26, नेट साइवर-ब्रंट 27; सोफी डिवाइन 1-16, श्रेयंका पाटिल 1-15) सात विकेट से।