खेल-खिलाड़ी

06-Mar-2024 2:26:33 am
Posted Date

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का पीबीकेएस के खिलाफ रहा है दबदबा, 66 प्रतिशत मुकाबले जीते

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच से होगी। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ होगा। कंपनी से अपने अभियान का उद्देश्य। केकेआर को इस टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ खेलने में काफी रास आता है। उन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ अब तक मुकाबलों में 66 प्रतिशत से जीत हासिल की है।
आईपीएल इतिहास में केकेआर ने पीबीकेएस के खिलाफ 32 मैचों में 65.62 प्रतिशत यानी 21 में जीत हासिल की है, जबकि 11 में हार झेली है। इसके उलट केकेआर मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ फिसड्डी रही है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 32 में से केवल 28 प्रतिशत यानी 9 में जीत दर्ज की है और 28 में हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 16 में जीत और 15 में हार मिली है।
केकेआर को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 28 मुकाबलों में 10 में जीत और 18 में हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 14 में जीत और 13 में हार, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 18 में जीत और मिली है। 14 में हार, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 में जीत और 9 में हार, गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 1 जीत और 2 हार और नेशनल सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेले गए मैच में हार मिली है।
आईपीएल इतिहास की बात करें तो केकेआर का सफर औसत बना हुआ है। टीम ने लीग में अब तक 213 मैचों में 49.29 प्रतिशत यानी 105 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 50.71 प्रतिशत यानी 108 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

 

Share On WhatsApp