हैदराबाद,(आरएनएस)। तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और प्लॉट देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को मिताली से मुलाकात के बाद उन्हें बधाई देते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न महिला विश्व कप में मिताली की अगुआई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उसके अनुसार 34 साल की इस क्रिकेटर को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि और 600 वर्ग गज का आवासीय प्लॉट दिया जाएगा। राव ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मानित किया और उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। महाराष्ट्र देगा 50-50 लाख : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने महिला टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन खिलाडिय़ों को विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया। ये खिलाड़ी हैं, स्मृति मंदाना, मोना मेश्रम और पूनम राउत। इससे पहले फडऩवीस ने विधान भवन में तीनों खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी इन तीनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का एलान किया। एमसीए ने तीनों खिलाडिय़ों को मैदान पर दी जाने वाली सुविधा, एमसीए-बीकेसी की सदस्यता भी दी।
झूलन को प्रमोशन : भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने प्रमोशन देने का फैसला किया है। झूलन ने कहा कि एयर इंडिया के मुख्य प्रबंध निदेशक ने मुझसे दिल्ली में मुलाकात की और उप प्रबंधक पद पर प्रमोशन का प्रस्ताव दिया। उन्हें कैब की ओर से आठ अगस्त को होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में दस लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की जा चुकी है।
भुवनेश्वर,(आरएनएस)। भारत ने गुरुवार को 22वीं एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया और एमोज जैकब ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों खिलाडिय़ों ने अपनी-अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया।
अनस ने हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। अरोकिया ने शुरू से बढ़त ले ली और इसे अंत तक कायम रखा। इसके अलावा जैकब को अपनी हीट में विजेता बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वह 3 धावकों से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने दमदार वापसी की और विजेता बने। हीट 4 में ओमान के अहमद मुबारक विजेता बने। पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में अजय कुमार सरोज ने हीट-1 में और सिद्धार्थ अधिकारी ने हीट-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वॉलीफाई किया। महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में चित्रा पीयू ने हीट-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया। वहीं मोनिका चौधरी हीट-1 में चौथे स्थान पर रहीं।
लंदन,(आरएनएस)। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल और गत चैंपियन एंडी मरे ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उनके अलावा जापान के केई निशिकोरी, जो विल्फ्रेड सोंगा और सैम क्वेरी भी आगे बढऩे में सफल रहे। नडाल ने दूसरे दौर में अमेरिका के डोनाल्ड यांग को 6-4, 6-2, 7-5 से मात दी। शीर्ष वरीय मरे ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को आसानी से 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। मरे के अलावा तीन और ब्रिटिश खिलाड़ी जोहाना कोंटा, हीथर वॉटसन और अलजाज बेडेन ने भी दूसरे दौर की बाधा पार कर ली। पिछले 20 वर्षो में यह पहला मौका है जब ब्रिटेन के चार खिलाड़ी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। निशिकोरी ने यूक्रेन के सर्गी स्टाखोव्स्की को 6-4, 6-7, 6-1, 7-6 से, मारिन सिलिच ने फ्लोरिन मेयर को 7-6, 6-4, 7-5 से, सोंगा ने सिमोन बोलेली को 6-1, 7-5, 6-2 से और सैम ने निकोलोज को 6-4, 4-6, 6-3, 6-3 से मात दी। अन्य मैचों में बेडेन ने दामिर को 6-3, 3-6, 6-3, 6-3 से, जाइल्स मूलर ने लुकास रोसोल को 7-5, 6-7, 4-6, 6-3, 9-7 से, रॉबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के क्वालीफायर पीटर को 6-2, 6-1, 3-6, 6-3 से और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने इटली के एंडियास सेप्पी को 6-3, 7-4, 6-3 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
नई दिल्ली,(आरएनएस)। भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को ताजा फीफा रैंकिंग में 96वें स्थान पर पहुंच गई जो उसकी दो दशक में अभी तक कि सर्वश्रेष्ठ और ओवरऑल दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। भारतीय टीम की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी जबकि इससे पहले टीम की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 99 थी जिस पर वह नवंबर 1993 में पहुंची थी। जहां तक एशिया का संबंध है तो भारत महाद्वीप में 12वीं रैंकिंग की टीम है। राष्ट्रीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन के बूते रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ रही है और उसने पिछले दो वर्षों में 77 पायदान की छलांग लगाई है। टीम ने अभी तक अपने पिछले 15 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की है और पिछले आठ मैचों में उसे शिकस्त का मुंह नहीं देखना पड़ा है जिसमें भूटान के खिलाफ अनधिकृत मैच भी शामिल है।
जब स्टीफन कांस्टेनटाइन ने फरवरी 2015 में दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का कोच पद संभाला तो भारतीय टीम 171 रैंकिंग पर काबिज थी और मार्च 2015 में 173वें स्थान पर खिसक गयी थी जबकि उनके मार्गदर्शन में टीम ने एक भी मैच नहीं खेला था। लेकिन इसके बाद टीम ने नेपाल के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने टीम को बधाई देते हुए कहा, यह भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ा कदम है। दो साल पहले हम 173 पर थे और अब हम अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इस बढ़ोतरी से भारतीय फुटबॉल की काबिलियत पता चलती है। राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों, कोच, स्टाफ और एआईएफएफ में सभी को बधाई।
अहमदाबाद,(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के मनीनगर में ट्रांसस्टेडिया द्वारा निर्मित खेल स्टेडियम 'द एरीनाÓ का उद्घाटन किया। यह शहरी खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत की पहली और एकमात्र पब्लिक प्राइवेट प्रॉपर्टी का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने ट्रांसस्टेडिया के अध्यक्ष हरीश सेठ एवं प्रबंध निदेशक उदित सेठ के साथ स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं एवं इसके संचालन का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही खेल महाकुंभ की तर्ज पर 'खेले इंडियाÓ योजना की शुरुआत करेगी। इस अवसर पर सेठ ने कहा, 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है एवं हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री ने इस परियोजना का लोकार्पण किया। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रत्येक शहरी क्षेत्र के लिए यह अभिनव सिटी सेंटर मॉडल भारत में खेल के तरीके को बदल देगा, जहां खेल के अलावा स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती, अवकाश और इस प्रकार के अन्य क्रियाकलापों के लिए भी अवसर मौजूद होंगे। हमने विश्व के आधुनिकतम स्टेडियम का निर्माण किया है। मोदी ने कहा, 'हमें ऐसे कल्चर को अपनाना चाहिए, जहां खेलों को प्रोत्साहित किया जाए। प्रधानमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपील की कि वे सभी ट्रांसस्टेडिया में आएं।Ó खेलों में लड़कियों की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजकल खेलों में भी महिलाएं पुरुषों को कड़ी चुनौती दे रही हैं। भारत सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में भी खुद को साबित करेंगे।Ó उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही खेल महाकुंभ की तर्ज पर 'खेले इंडियाÓ योजना की शुरुआत करेंगे। मोदी ने खिलाडिय़ों की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं जब भी खिलाडिय़ों से मिलता हूं, तो मुझे एक नया भारत दिखता है। खेल भी देश की सेवा का एक माध्यम हैं।Ó उन्होंने कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि हर खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हो। खेल हमें जीना सिखाते हैं और इसके बावजूद हमारे समाज के लोग खिलाडिय़ों की अनदेखी करते हैं। प्रधानमंत्री के अलावा इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, भारतीय टीम के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी, निशानेबाज गगन नारंग, पहलवान सुशील कुमार, पैरालंपियन दीपा मलिक, भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया तथा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान और पार्थिव पटेल मौजूद थे। इस स्टेडियम में 20,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ फीफा के मानकों के अनुरूप फुटबाल मैदान है। इसके अलावा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन के लिए मल्टी-स्पोट्र्स हॉल भी हैं। साथ ही स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट और टेनिस कोर्ट भी बनाया गया। इसी स्टेडियम में 2016 में कबड्डी वल्र्ड कप का आयोजन किया गया था।
लास एंजिलिस (आरएनएस)। महान टेनिस खिलाड़ी जान मैकेनरो ने कहा कि वह महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सेरेना का सम्मान करते हैं लेकिन 23 बार की यह ग्रैंडस्लैम विजेता पुरुष सर्किट में 700वें नंबर की खिलाड़ी होती। अपनी नयी किताब 'बट सीरियसलीÓ के प्रचार के दौरान मैकेनरो ने कहा कि वह सेरेना को पुरुष सर्किट में 700वें स्थान पर जगह देंगे। उन्होंने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी इसमें कोई संदेह नहीं। अगर उसे सर्किट में खेलना पड़े (पुरुष सर्किट में) तो पूरी कहानी अलग होगी।Ó