खेल-खिलाड़ी

07-Jul-2017 4:10:04 pm
Posted Date

मैं खिलाडिय़ों से मिलता हूं तो मुझे नया भारत दिखता है: मोदी

अहमदाबाद,(आरएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के मनीनगर में ट्रांसस्टेडिया द्वारा निर्मित खेल स्टेडियम 'द एरीनाÓ का उद्घाटन किया। यह शहरी खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत की पहली और एकमात्र पब्लिक प्राइवेट प्रॉपर्टी का प्रतीक है।  प्रधानमंत्री ने ट्रांसस्टेडिया के अध्यक्ष हरीश सेठ एवं प्रबंध निदेशक उदित सेठ के साथ स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं एवं इसके संचालन का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही खेल महाकुंभ की तर्ज पर 'खेले इंडियाÓ योजना की शुरुआत करेगी। इस अवसर पर सेठ ने कहा, 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है एवं हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री ने इस परियोजना का लोकार्पण किया। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रत्येक शहरी क्षेत्र के लिए यह अभिनव सिटी सेंटर मॉडल भारत में खेल के तरीके को बदल देगा, जहां खेल के अलावा स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती, अवकाश और इस प्रकार के अन्य क्रियाकलापों के लिए भी अवसर मौजूद होंगे। हमने विश्व के आधुनिकतम स्टेडियम का निर्माण किया है। मोदी ने कहा, 'हमें ऐसे कल्चर को अपनाना चाहिए, जहां खेलों को प्रोत्साहित किया जाए। प्रधानमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपील की कि वे सभी ट्रांसस्टेडिया में आएं।Ó खेलों में लड़कियों की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजकल खेलों में भी महिलाएं पुरुषों को कड़ी चुनौती दे रही हैं। भारत सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में भी खुद को साबित करेंगे।Ó उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही खेल महाकुंभ की तर्ज पर 'खेले इंडियाÓ योजना की शुरुआत करेंगे। मोदी ने खिलाडिय़ों की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं जब भी खिलाडिय़ों से मिलता हूं, तो मुझे एक नया भारत दिखता है। खेल भी देश की सेवा का एक माध्यम हैं।Ó उन्होंने कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि हर खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हो। खेल हमें जीना सिखाते हैं और इसके बावजूद हमारे समाज के लोग खिलाडिय़ों की अनदेखी करते हैं। प्रधानमंत्री के अलावा इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, भारतीय टीम के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी, निशानेबाज गगन नारंग, पहलवान सुशील कुमार, पैरालंपियन दीपा मलिक, भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया तथा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान और पार्थिव पटेल मौजूद थे।  इस स्टेडियम में 20,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ फीफा के मानकों के अनुरूप फुटबाल मैदान है। इसके अलावा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन के लिए मल्टी-स्पोट्र्स हॉल भी हैं। साथ ही स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट और टेनिस कोर्ट भी बनाया गया। इसी स्टेडियम में 2016 में कबड्डी वल्र्ड कप का आयोजन किया गया था। 

 

Share On WhatsApp