अमेरिका के डेमोक्रेट सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के मेक्सिको सीमा पर प्रवासी बच्चों को उनके मां-बाप से अलग करने की नीति के खिलाफ अपने अभियान का विस्तार किया।समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, कई रिपब्लिकन नेताओं की चुप्पी के खिलाफ रविवार को डेमोक्रेट सांसदों ने न्यूयॉर्क शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक सुधार केंद्र का दौरा किया और टेक्सास जाकर सुधार गृहों में रखे गए बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
टेक्सास के मैकएलेन में जहां कई डेमोक्रेट सांसदों ने सुधार गृह का दौरा किया, राज्य प्रतिनिधि वीसेंटे गोंजालेज का अनुमान है कि उन्होंने वहां छह साल से कम उम्र के 100 बच्चे देखे।उन्होंने कहा,यह सुव्यवस्थित था, लेकिन यह उस चीज से दूर था, जिसे हम मानवीय कहते हैं।न्यूयॉर्क के प्रतिनिधि एड्रियानो एस्पाइलैट ने कहा,यह अनुचित और असंवैधानिक है।
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईपीसीसी यानी इंटरगर्वमेंटल पैनल ऑफ क्लाइमेट चेंज की ताज़ा रिपोर्ट लीक हो गई है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि 2040 तक दुनिया का तापमान 1.5 डिग्री तक बढ़ जायेगा. इसके भयानक परिणाम हो सकते हैं. इसे रोकने के लिये सभी देशों को ग्रीन हाउस गैसों और कार्बन इमीशन को कम करना होगा.आईपीसीसी की ये ताजा रिपोर्ट अक्टूबर में आनी थी लेकिन ये पहले ही लीक हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ते तापमान का मौसम और खेती बाड़ी से लेकर समुद्र स्तर के बढ़ने और ग्लेशियरों के पिघलने पर असर पड़ेगा. जलवायु परिवर्तन के चलते सूखा, बाढ़ और अतिवृष्टि जैसी आपदा बढ़ रही हैं. कार्बन इमीशन को रोकने के लिये सौर और पवन ऊर्जा जैसे रास्तों को अपनाने और कोयले के इस्तेमाल को कम करने की ज़रूरत होगी भारत ने 2022 तक 175 गीगावॉट स्वच्छ ऊर्जा का लक्ष्य रखा है.
गुरूवार को शाम से देर रात तक चांद के दीदार को लेकर असमंजस की स्थिति रही। सबसे पहले ऐलान हुआ कि चांद की तस्दीक नहीं हुई है, लेकिन बाद में हिलाल कमेटी की मीटिंग देवबंद में दोबारा बैठी। कहा जा रहा था कि ईद के चांद का ऐलान हो सकता है। लेकिन मोहतबर शहादत न होने पर चांद की तस्दीक नहीं हुई। ऐलान किया गया कि ईद 16 जून की होगी। अब आज 15 जून को फिर से अलविदा जुमे की नमाज़ होगी। वहीं सुन्नी बरेलवी मसलहक के मुसलमानों ने देवबंदी व अन्य से एक दिन बाद माहे रमज़ान की शुरूआत की थी। कल सुन्नी बरेलवी उलेमाओं ने भी ऐलान किया कि 15 जून की शाम चांद दिखने पर ईद 16 जून को होगी। जबकि चांद न दिखने पर 17 जून इतवार को ईद मनायी जाएगी। सुन्नी बरेलवी मसलहक के मुसलमानों को चांद की तस्दीक आज न होने पर देश में 2 ईद हो सकती हैं। वहीं विदेशों में आज ईद मनायी जा रही है।
तमिलनाडु की राजनीति से जुड़ा आज अहम दिन है। बीते साल एआईएडीएमके की पलानीस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले टी. टी. दिनाकरण गुट के 18 विधायकों की किस्मत पर फैसला आज आएगा। इन सभी विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद इन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी। कोर्ट का फैसले का सीधा असर राज्य की सरकार पर हो सकता है।