अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमले को अंजाम देने के लिए इसी महीने करीब 20 आतंकवादी पीओके में घुस चुके हैं. जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.दरअसल खुफिया एजेंसी ने खासतौर पर अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक दो ग्रुप में आतंकी PoK में दाखिल हुए हैं. पहले ग्रुप में 11 से 13 और दूसरे ग्रुप में 6 से 7 लश्कर के आतंकियों के घुसने की खबर है.
सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा रूट के ‘कंगन’ जगह पर लश्कर के आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. ये जगह बालटाल रूट पर पड़ती है. खुफिया जानकारी के मुताबिक ‘लॉन्च पैड’ से लश्कर आतंकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने घुसपैठ कराई है. यात्रा की सुरक्षा करने वाली सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.वहीं अमरनाथ यात्रा और घाटी के हालात को लेकर सोमवार को गृह मंत्रालय में बैठक हुई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस बैठक में गृह सचिव, आईबी चीफ समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 27 जून को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कर दिया है. आयकर विभाग ने वाड्रा को 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया है. वाड्रा को अपने पक्ष रखने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गई है. यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा हुआ है. इसमें वाड्रा के पास 99% का मालिकाना हक है. वाड्रा ने इस मामले को पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दोनों ही जगह उनकी मांग खारिज कर दी गई. वाड्रा ने इनकम टैक्स के नोटिस को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि उनकी कंपनी लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप में थी, जबकि इनकम टैक्स के नोटिस में इसे प्राइवेट लिमिटेड पार्टनरशिप बताया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल ही प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में दो लोगों जयप्रकाश बागरवा और अशोक कुमार को गिरफ्तार भी किया था. अशोक कुमार स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के महेश नागर का करीबी सहयोगी है. दोनों को धन शोधन रोकथाम कानून पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी फर्म कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी है. एजेंसी ने पिछले साल अप्रैल में कुमार और नागर के परिसरों की तलाशी ली थी. ऐसा कहा जाता है कि इस फर्म द्वारा बीकानेर में जमीन खरीद के चार मामलों में आधिकारिक प्रतिनिधि नागर ही था.
असम में भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने का तीसरा वाकया सामने आया है. ताजा वाकया असम के नगांव जिले का है, जहां अवैध संबंध के शक में गांव वालों ने एक महिला और पुरुष की रातभर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं गांव की महिलाओं ने अपमानित करने के लिए महिला का सिर भी मूंड दिया. पुलिस ने बताया कि रविवार की पूरी रात प्रेमी जोड़े की पिटाई करने के बाद आज सुबह दोनों को बुरी तरह घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटना नगांव के झुमुरमुर गांव की है. पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को पहले काठियाटोली में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. हालांकि बाद में दोनों पीड़ितों को नगांव के भोगेश्वरी फुकनानी सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, बीती रात बगल के गांव तुबुकी से एक व्यक्ति महिला से मिलने उसके घर आया हुआ था. व्यक्ति महिला के घर में ही था, तभी गांव के सैकड़ों लोग महिला के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और महिला पर तुबुकी गांव के रहने वाले व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध का आरोप लगाने लगे. गांव वालों का आरोप है कि दोनों विवाहित हैं, लेकिन अपने-अपने पति और पत्नी से धोखा कर वे एकदूसरे से प्रेम प्रसंग चला रहे हैं.
पीड़ित व्यक्ति ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद गांव वालों ने रातभर दोनों की बेरहमी से पिटाई की. गांव की महिलाओं ने पीड़ित महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और उसका सिर भी मूंड दिया. रातभर पिटाई करने के बाद गांव वालों ने ही सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी. पुलिस के गांव पहुंचते ही गांव वालों ने दोनों पीड़ितों को उनके हवाले कर दिया. नगांव के ASP ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव के ही किसी व्यक्ति ने उन्हें घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गांव वालों ने दोनों पीड़ित महिला पुरुष को पुलिस के हवाले कर दिया.
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैनिक रविवार को अपने घर के पास रहस्यमय परिस्थिति में मृत मिला। जम्मू एवं कश्मीर लाइट इंफेंट्री का सिपाही नीरज कुमार छुट्टियों पर घर आया हुआ था और उसे पंजाब के फिरोज में अपनी यूनिट में 30 जून को पहुंचना था।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसका शव रविवार को राजौरी के सुंदरबनी इलाके में उसके घर के निकट पाया गया।” उन्होंने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”
मेजर की पत्नी का कत्ल लव अफेयर की वजह से हुई थी। 24 घंटे के भीतर इस हाईप्रोफाइल मर्डर की मिस्ट्री खत्म हो गयी। पुलिस ने मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या करने वाले एक अन्य आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है। निखिल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो कार से भागने की फिराक में था। काल डिटेल और सीसीटीवी फुटे में निखिल और मृतका शैलजा काफी जगहों पर साथ-साथ दिखे थे। मौत के पहले आखिरी काल भी शैलजा के मोबाइल पर निखिल हांडा का था।
पुलिस से पूछताछ में मेजर अमित द्विवेदी ने पत्नी का एक दूसरे मेजर से संबंध होने का शक जताया था। रविवार सुबह को पूछताछ में अमित ने बताया कि दिल्ली आने से पहले दीमापुर में उनकी पोस्टिंग थी, यहां पर उनकी पत्नी की नजदीकियां एक दूसरे मेजर से बढ़ गई थीं। दिल्ली आने के बाद भी उनकी पत्नी की उस मेजर से बातचीत होती थी। लेकिन किसी बात पर हांडा और शैलजा में विवाद हो गया, जिसके बाद ये वारदात को अंजाम दिया गया। ये भी जानकारी मिली है कि फोन कर प्रेमी निखिल हांडा ने ही शैलजा को बुलाया था।
आपको बता दें कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार को दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला के कपड़े बुरी तरह से फटे हुए थे। जांच में पता चला कि हत्या के बाद शव पर गाड़ी भी चढ़ाई गई थी। शाम के समय घटना से अनजान महिला के पति मेजर अमित द्विवेदी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने मृतका की पहचान पत्नी शैलजा द्विवेदी (32) के रूप में की।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारी लूटपाट, झपटमारी और यौन शोषण की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि हत्यारा परिवार का करीबी है। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास गला रेतकर मेजर की पत्नी की हत्या करने के मामले में बदमाशों ने मारने के बाद मृतका के शव पर कार भी चढ़ाई थी। पुलिस को घटनास्थल से टायरों के निशान मिले, जिसमें खून लगा था।
हत्या करने के बाद जब शव के ऊपर से कार चढ़ाई गई तो उसके निशान कुछ मीटर तक बन गए। हाईप्रोफाइल हत्याकांड को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम के अलावा क्राइम टीम को मौके के मुआयने के लिए बुलाया। टीम ने बेहद बारीकी से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हालांकि मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हत्यारे के बेहद करीब होने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि हत्यारा शैलजा के परिवार का करीबी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मेजर का चालक सरकारी गाड़ी से शैलजा को लेकर आरआर अस्पताल पहुंचा था। उसने शैलजा को वहां गेट पर उतारा, इसके बाद चालक चला गया। इधर शैलजा अस्पताल में अंदर नहीं गई, बल्कि वह किसी दूसरी कार में सवार होकर चली गई। इधर, कुछ देर बाद मेजर का चालक शैलजा को लेने अस्पताल वापस पहुंचा तो उसे पता चला कि वह अस्पताल में अंदर गई ही नही थी। ड्राइवर ने मेजर को सूचना दी। इधर, शैलजा का फोन भी बंद आने लगा। मेजर ने पत्नी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन लगातार उसका फोन बंद आता रहा। शाम 4.30 बजे मेजर अमित थाने पहुंचे और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर पुलिस ने दोपहर 1.28 बजे ही शैलजा का शव बरामद हो गया था।
यूपी पीसीएस मेंस एग्जाम 19 जून को होना था जो गलत पेपर बटने के कारण यूपीएससी ने रद्द कर दिया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2017 मेंस परीक्षा को अब 7 जुलाई को आयोजित कराएगा।इस बारे में जानकारी देते हुए यूपीपीएससी ने कहा है कि इस रद्द परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए जाएगें। वहीं इस परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।पीएससी मेंस परीक्षा के लिए पेपर भी दोबारा छापे जा रहे हैं। बता दें कि जीआईसी कॉलेज ने 19 जून को गलती से पहली पाली में सामान्य हिन्दी पेपर की बजाय निबंध का पेपर बांट दिया था। गलत पेपर बटने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग को दोनों पेपरों की परीक्षा रद्द करना पड़ा।