इंडोनेशिया में गुरुवार को माउंट आगुंग ज्वालामुखी विस्फोट में निकली राख की वजह से शुक्रवार को बाली हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नगुराह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे शाम छह बजे तक बंद रहेगा और सुबह 11 बजे स्थिति का आकलन किया जाएगा।हवाईअड्डा बंद होने के कारण 239 घरेलू और 207 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई। द्वीप के पूर्व में स्थित माउंट आगुंग अधिकांश पर्यटक गंतव्यों से दूर है।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने चितपोरा और थमना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद कुछ गोलीबारी सुनने को मिली। वहीं एसएसपी पुलवामा चौधरी मोहम्मद असलम ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सेना और सुरक्षाबल आतंकियों पर पैनी नजर रखे हुये हैं।सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। वहीं आतंकवादी रियाज नायकू ने अमरनाथ यात्रियों को बिना किसी डर के यात्रा को करने को कहा था। उसने कहा था कि यात्री आतंकियों के निशाने पर नहीं हैं।
महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया. कार्यकर्ताओं ने इस बार पुणे के एक सिनेमाघर के अधिकारी के साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला सिनेमाघर में खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमतों को लेकर शुरू हुआ था. आरोप है कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के सहायक प्रबंधक के साथ बदसलूकी की.
सिनेमाघर प्रबंधन ने बाद में इस मामले की शिकायत चतुश्रिंगी थाने में दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना के दौरान बनाए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि कि तरह से मनसे कार्यकर्ताओं ने पीवीआर आइकन सिनेमाघर में जबरन घुसें और सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट की. मनसे के इन कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर थे और वे सिनेमाघर परिसर में मिलने वाली खाद्य वस्तुओं की ज्यादा कीमत को लेकर विरोध कर रहे थे. गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मनसे के कार्यकर्ताओं ने इस तरह से हिंसा की हो. इससे पहले पिछले साल पुणे पुलिस ने फेरीवालों को जबरन हटाने और तोड़फोड़ करने के मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के करीब 60 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मुंबई में फेरीवालों को निशाना बनाने के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने पुणे में भी इन लोगों पर हमला किया था.
मानसून बेशक मस्ती, रोमांस और चटपटे व्यंजनों को खाने पीने का मौसम है, लेकिन मस्ती भरे इस मौसम में आपकी जरा सी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है। बता दें, बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है।ऐसे में अगर आप फ्लू और जुकाम से अक्सर परेशान रहते हैं तो इन ड्रिंग्स की मदद से अपने फ्लू का इलाज कर सकते हैं।
पानी
पानी न सिर्फ आपको हाईड्रेड रखता है बल्कि ये आपके शरीर के सारे टॉक्सिन्स भी बाहर निकालता है। अगर आप ज्यादा पानी नहीं पी पा रहे हैं तो आप पानी में शुगर फ्री फ्लेवर भी शामिल कर सकते हैं।
बर्फ के गोले
सुनने में ये जरूर अजीब लगता है कि बर्फ के गोले खाकर कोई कैसे अपने फ्लू को होने से रोक सकता है। आपको बता दें कि अमेरिका में ये तरीका काफी फेमस है। विटामिन की कमी और शरीर को डी-हाईड्रेट होने से रोकने के लिए आप ऐसे बर्फ के गोलों का सेवन कर सकते हैं जो 100 प्रतिशत फलों के रस से बने हुए होते हैं।
अदरक की चाय
अदरक की चाय को सुपर फूड कहा जाता है। जुकाम से पीड़ित लोगों के लिए ये तो रामबाण दवा है। कई लोग तो पाचन से संबंधित कई रोगों के लिए इस चाय का सेवन करते हैं। अदरक आपको फ्लू के दौरान महसूस होने वाले दर्द से भी राहत पहुंचता है।
चिकन सूप
चिकन सूप को फ्लू और जुकाम का दुश्मन कहा गया है। चिकन सूप पीने से जुकाम बहुत जल्द ठीक हो जाता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली करीब तीन महीने के लंबे ब्रिटेन दौरे पर हैं। इस बीच उनके डुप्लिकेट अमित मिश्रा की फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। कुछ समय पहले की बात है कि विराट कोहली के डुप्लिकेट अमित मिश्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भारत के एक टेस्ट मैच में कैमरा अमित मिश्रा पर क्या घूमा उनकी किस्मत ही बदल गई। विराट के हमशक्ल अमित अब फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का पोस्टर भी लॉन्च हो गया है।
अमित सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं और अब विशाल मेहता की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल फरवरी या मार्च में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर पर अमित मिश्रा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं और विराट के अंदाज में शॉट लगाते दिख रहे हैं। अमित मिश्रा मथुरा के रहने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त तक शुरू भी हो जाएगी। अब फिल्म को लेकर जनता का क्या रिस्पॉन्स रहता है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि विराट कोहली के हमशक्ल होने के नाते अमित को फिल्म के लिए अच्छी पब्लिसिटी मिल रही है।
रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से तमाम रेलवे स्टेशनों को आतंकी खतरे को लेकर खत लिखकर अलर्ट किया गया है. रेलवे ने अपने अलर्ट में सभी कर्मचारियों को सचेत रहने का आदेश दिया है. रेलवे के मुताबिक आतंकी संगठन अलकायदा रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश रच रहा है. रेलवे की ओर से जारी खत में कहा गया है कि अलकायदा यात्री ट्रेनों को पटरी से डिरेल करने की साजिश रच रहा है. इसके लिए अलकायदा अपने ठिकानों पर ही आतंकवादियों को ट्रेन को पटरी से उतारने की ट्रेनिंग दे रहा है.
अलकायदा के डिरेलमेंट मैनुअल के सामने आने के बाद रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अलकायदा रेलगाड़ियों को निशाने बनाने की धमकी दे रहा है. फिलहाल रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से इन स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है, जिसमें गाजियाबाद, तुगलकाबाद, पानीपत, दिल्ली, निजामुद्दीन, पलवल, आनंद विहार, मेरठ और नई दिल्ली है.गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने रमजान के मौके पर आतंकी संगठन अलकायदा ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में धमाके की धमकी दी थी. इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई. आतंकियों ने उस वक्त ईमेल कर धमकी दी थी.