खेल-खिलाड़ी

20-Mar-2024 4:04:02 am
Posted Date

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हराया, रिकॉर्ड तीसरी बार जीता खिताब

0-पीएसएल 2024 फाइनल
नईदिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 सीजन का खिताबी मुकाबला सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पिछले सीजन की उपविजेता मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया।इसमें इस्लामाबाद ने मुल्तान को 2 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया।मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 159/9 का स्कोर बनाया। जवाब में इस्लामाबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की शुरुआत खराब रही और 14 रन के कुल स्कोर पर ही 2 अहम झटके लग गए।इसके बाद उस्मान खान (57), मोहम्मद रिजवान (26) और आखिर में इफ्तिखार अहमद (32*) ने तेज बल्लेबाजी कर स्कोर को 159/9 तक पहुंचा दिया।इस्लामाबाद से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 5 विकट चटकाए।जवाब में इस्लमाबाद ने मार्टिन गुप्टिल (50) के अर्धशतक और आजम खान (30) की पारियों की बदौलत 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुल्तान से उस्मान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ा।उन्होंने रिजवान (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। वह पारी में 40 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।वह इस सीजन दूसरे सर्वाधिक रन (430) बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं।इस सीजन पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (569) ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
इस्लामाबाद के स्पिनर इमाद ने मैच में अपने पीएसएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।उन्होंने यासिर खान (6), डेविड विली (6), जॉनसन चार्ल्स (4), खुशदिल शाह (11) और क्रिस जॉर्डन (0) को एक के बाद एक अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई।यह उनके पीएसएल करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा है। इमाद ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में महज 5.80 की इकॉनमी से केवल 23 रन खर्च किए।
इमाद के नाम इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह पीएसएल के फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले फाइनल में कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था।
इस्लामाबाद की ओर से कप्तान शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।उन्होंने रिजवान, उस्मान और उस्मान मीर (6) के रूप में अहम विकेट हासिल किए। शादाब ने 4 ओवर में 8 की औसत से 32 रन खर्च किए।शादाब ने इस सीजन 12 मैचों में 26.85 की औसत और 8.54 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए हैं। वह इस सीजन संयुक्त रूप से 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
गुप्टिल ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाद को तेज शुरुआत दिलाई और सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।वह 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हुए।उनकी इस पारी की बदौलत ही इस्लामाबाद की टीम आखिरी बॉल पर जीत हासिल करने में सफल रही।इससे पहले गुप्टिल ने 15 मार्च को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इस्लामाबाद ने लीग स्टेज के 10 में से 5 मैच जीते, जबकि 4 में हार झेली थी। इसके अलावा 1 मैच का बारिश के कारण परिणाम नहीं निकल सका था।लीग स्टेज के बाद 11 अंको के साथ इस्लामाबाद ने तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।इसके बाद इस्लामाबाद ने पहले एलिमिनेटर में क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 39 रन से और दूसरे एलिमिनेटर में पेशावर को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
मुल्तान ने लीग स्टेज के अपने 10 में से 7 मैच जीते थे, जबकि 3 में हार झेली थी। उन्हें पेशावर जाल्मी से 2 बार, जबकि इस्लामबाद से 1 बार हार का सामना करना पड़ा था।लीग स्टेज के बाद 14 अंको के साथ तालिका में शीर्ष पर रहते हुए मुल्तान ने क्वालीफायर में प्रवेश किया था।14 मार्च को खेले गए क्वालीफायर में मुल्तान ने पेशावर को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था।
साल 2016 में खेले गए पीएसएल के पहले सीजन में इस्लामाबाद ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।इसी तरह साल 2017 में पेशावर जाल्मी में क्वेटा, 2018 में इस्लामाबाद ने पेशावर, 2019 में क्वेटा ने पेशावर, 2020 में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स, 2021 में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर, 2022 और 2023 में लाहौर ने मुल्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।अब इस्लामाबाद ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है।

 

Share On WhatsApp