खेल-खिलाड़ी

25-Jun-2018 12:35:03 pm
Posted Date

फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उमर अकमल को भेजा समन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल को समन भेजा है. पीसीबी ने यह समन बल्लेबाज द्वारा एक टीवी इंटरव्यू में इस बात को कूबल करने के बाद भेजा है कि उन्हें मैच फिक्स करने के प्रस्ताव मिले थे. उमर ने कहा था कि उन्हें खासकर 2015 में आईसीसी विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी यह प्रस्ताव मिला था.  उमर ने माना कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच हुआ है उन्हें इस तरह के प्रस्ताव मिले हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें बीते कुछ वर्षों से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही खेली हैं.

उमर ने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के अलावा उन्हें हांककांग सुपर सिक्स, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली गई पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान भी फिक्सिंग के प्रस्ताव मिले थे.  उमर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए 2015 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया था. इन दोनों टीमों ने एडिलेड ओवल में मैच खेला था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी थी.  उमर ने कहा कि उन्होंने उस मैच में सिर्फ चार गेंदें खेलीं थीं और शून्य पर आउट हो गए थे. उमर ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे विश्व कप में दो गेंदें छोड़ने को कहा गया था और इसके लिए वो मुझे 200,000 डॉलर देने को तैयार थे.’

इस बल्लेबाज ने कहा, ‘2015 विश्व कप में वो हमारा भारत के खिलाफ पहला मैच था. जब भी मैंने भारत के खिलाफ मैच खेला है, मुझे इस तरह के प्रस्ताव मिले हैं. मैंने उन लोगों से हालांकि कह दिया था कि मैं अपने देश के लिए खेलने को लेकर काफी गंभीर हूं और आप मुझसे इस मुद्दे पर दोबारा बात न करें.’

उमर के इस बयान के बाद से पीसीबी ने उनसे जबाव मांगा है. पीसीबी ने ट्विट कर लिखा, ‘उमर अकमल को नोटिस दे दिया गया है. उन्हें पीसीबी की एसीयू के सामने 27 जून तक पेश होने को कहा गया है.’ इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि वह उमर से तुरंत बात करना चाहती है. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी उमर अकमल के हालिया इंटरव्यू से वाकिफ है. हालांकि इस बात के कोई संदेश नहीं हैं कि मैच फिक्स किया गया था. लेकिन हम इस बात को लेकर गंभीर हैं कि खिलाड़ी को अगर इस तरह के प्रस्ताव दिए जाते हैं, तो वो समय पर इसकी जानकारी दे.’

Share On WhatsApp