खेल-खिलाड़ी

15-Jul-2022 4:53:21 am
Posted Date

सिंधू, प्रणय सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सिंगापुर। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19 . 21, 21 . 19, 21 . 18 से हराया । अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की । उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14.21, 22.20, 21.18 से जीता। अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा। वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10.21, 21.18, 16.21 से हारकर बाहर हो गए। वहीं, थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21.9, 21.13 से हराया।
००
(मुंबई)वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-बुमराह बाहर
मुंबई ,14 जुलाई ।  वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विंडीज टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल और कुलदीप यादव को भी स्क्वाड में मौका मिला है। बता दें कि दोनों को फिट होने के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा
बड़ी खबर ये है कि आर अश्विन की टी20 टीम में वापसी हुई है। आर अश्विन टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम में नहीं चुने गए थे। कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है और हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत भी स्क्वाड में शामिल हैं। बता दें भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होगा ।
वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेस खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज
29 जुलाई, पहला टी-20
1 अगस्त, दूसरा टी-20
2 अगस्त, तीसरा टी-20
6 अगस्त, चौथा टी-20
7 अगस्त, पांचवां टी-20

Share On WhatsApp