खेल-खिलाड़ी

14-Jun-2022 4:09:42 am
Posted Date

भारत के दिग्गज एथलीट हरि चंद का निधन, एशियाई खेलों में जीते थे दो गोल्ड मैडल

होशियारपुर । खेल जगत के लिए बूरी खबर है। भारतीय पूर्व लंबी दूरी के धावक हरि चंद ने आज होशियारपुर में अंतिम सांस ली। उन्होंने एशियाई खेलों में डबल गोल्ड मेडल जीतने के साथ 2 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 1 अप्रैल 1953 को जन्में हरि चंद लंबी दूरी के धावक थे, उनका जन्म पंजाब के होशियारपुर में ही हुआ था। हरिचंद भारत के उम्दा लंबी दूरी का धावकों में से एक थे। उन्होंने 1976 के ओलिंपिक में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 28.48.72 समय में 10000 मीटर की दूरी नापकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
1976 के ओलिंपिक में उनका बनाया नेशनल रिकॉर्ड 32 साल तक बरकरार रहा था। इस रेस में वो 8वें नंबर पर आए थे। हरि चंद ने इसके बाद 1980 के मास्को ओलिंपिक में मैराथन रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेनिन स्टेडियम में हुए इस रेस को उन्होंने 2.22.08 का वक्त निकालते हुए पूरा किया. इस रेस में वो 22वें नंबर पर रहे थे।
साल 1978 में थाइलैंड में हुए एशियन गेम्स में हरि चंद ने 2 इवेंट में हिस्सा लिया। इस एशियन गेम्स में उन्होंने 5000 मीटर और 10000 मीटर दोनों ही रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हरि चंद ने इन दोनों ही इवेंट को गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
भारतीय एथलेटिक्स में हरि चंद की पहचान एक अनसंग हीरो की रही है। उन्होंने सफलता तो अर्जित की पर वैसी सुर्खियां नहीं बटोर सके। वो भारत के एक उम्दा लंबी दूरी के धावकों में से एक रहे हैं। खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए हरि चंद को अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Share On WhatsApp