खेल-खिलाड़ी

23-May-2022 3:05:33 am
Posted Date

पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार होंगे हैदराबाद के कप्तान

मुंबई  । सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दोनों ही टीमें आज अपने अंतिम मुकाबले में जीत के साथ आईपीएल 2022 को अलविदा कहना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना मैदान में उतरेंगी, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड लौट गये हैं। उनकी अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार इस मैच में कप्तानी करने वाले हैं। हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन अनिरंतर रहा और अगर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना है या फिर बड़े स्कोर का बचाव करना है तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। अगर उसके स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन नहीं चल पाते हैं तो पंजाब के पास जितेश शर्मा हैं जो बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं या फिर मैच खत्म कर सकते हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद लगातार पांच मैच जीतकर शीर्ष दो में पहुंचने की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन उनके मुख्य गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के चोटिल होने से उनका अभियान पटरी से उतर गया और टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन 
सनराइजर्स हैदराबाद : प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड/सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक।
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान/हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन/ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 
00

Share On WhatsApp