खेल-खिलाड़ी

20-May-2022 3:28:06 am
Posted Date

श्रीलंका पर मात्र 68 रन की लीड के बाद बांग्लादेश को मजबूरन घोषित करनी पड़ी पारी

नई दिल्ली । बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम पहली पारी में एंजलो मैथ्यूज के 199 रनों के दम पर 397 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद मेजबान टीम ने तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम के शतक के दम पर 465 रन बनाए। बांग्लादेश को मात्र 68 रन की लीड के बाद अपनी पारी मजबूरन घोषित करनी पड़ी। लंका ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं और मेहमान टीम 51 रनों से आगे चल रही है। बांग्लादेश की पारी के 171वें ओवर के दौरान कसुन रजिथा की पहली गेंद शोरफुल इस्लाम के हाथ पर जाकर लगी। यह गेंद उन्हें इतनी तेज लगी की वह मैदान पर कराहने लगे। इसके बाद बांग्लादेश के फिजियो मैदान पर आए और शोरफुल इस्लाम के दर्द को कम करने की कोशिश की। कुछ देर खेल रुका रहा और अंत में जब खिलाड़ी फिट नहीं हुआ तो बांग्लादेश को मजबूरन पारी घोषित करनी पड़ी। शोरफुल इस्लाम 3 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। शोरफुल इस्लाम की चोट का असर बांग्लादेश की गेंदबाजी पर पड़ सकता है, खबर यह भी है कि शोरफुल इस्लाम को फैक्चर हुआ है और वह इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट में मुशफिकुर रहीम ने 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए। रहीम बांग्लादेश के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। यह कारनामा उन्होंने 81वें टेस्ट की 149वीं पारी के दौरान किया। उनके बाद दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिनके खाते में फिलहाल 4981 रन हैं।बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव में जारी टेस्ट मैच के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला है, जब पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गर्मी के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दरअसल मैच में अंपायरिंग कर रहे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को बीमारी के कारण मैदान छोडऩा पड़ा। चटगांव में चिलचिलाती गर्मी में मैच के 139वें ओवर से पहले केटलबोरो ने मैदान से हटने का फैसला किया। टीवी अंपायर जो विल्सन ने मैदान पर इंग्लिश अंपायर की जगह ली।

Share On WhatsApp