खेल-खिलाड़ी

25-Dec-2021 5:24:05 am
Posted Date

अविष्का फर्नांडो ने फिर खेली धुआंधार पारी, जाफना किंग्स लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन

नई दिल्ली ,24 दिसंबर । अविष्का फर्नांडो (41 गेंदों पर 63 रन) की एक और धुंआधार पारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जाफना किंग्स ने हाई स्कोरिंग फाइनल में गॉल ग्लैडिएटर्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी बार लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का खिताब जीत लिया। जाफना किंग्स ने 2020 में भी लीग के पहले सीजन में गॉल ग्लैडिएटर्स को 53 रन से मात देकर खिताब जीता था। जाफना किंग्स ने बीती रात महेंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर गॉल की टीम को 9 विकेट पर 178 रन पर रोक दिया।
अविष्का फर्नांडो और कोएलर ने खेली धुआंधार पारी 
जाफना किंग्स के लिए इस सीजन में शतक जडऩे वाले सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 41 गेंदों पर आठ चौकै और दो छक्के की मदद से 63 तथा टॉम कोएलर ने 41 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा गुरबाज ने 35, शोएब मलिक ने 23 और कप्तान थिसारा परेरा ने नौ गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए। 
ग्लैडिएटर्स खिताब जीतने से 23 रन दूर रह गई
जीत के लिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉल ग्लैडिएटर्स ने भी जोरदार शुरुआत की। गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए सबसे ज्यादा रन उसके दोनों ओपनर ने ही बनाए। गुनाथिलका ने 21 गेंदों पर 54 रन और कुसल मेंडिस ने 28 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम 178 रन ही बना सकी और 23 रन से मुकाबला हार गई। जाफना किंग्स की ओर से हसारंगा और चतुरंगा ने 2-2 विकेट चटकाए।
अविष्का बने प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज 
फाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलने वाल अविष्का को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। अविष्का ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 1 शतक, 2 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए और वो दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट में एकमात्र शतक अविष्का फर्नांडो ने ही बनाया।

Share On WhatsApp