खेल-खिलाड़ी

27-Sep-2021 3:23:52 am
Posted Date

भारतीय महिलाओं ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, तीसरा ओडीआई 2 विकेट से जीता

नई दिल्ली ,26 सितंबर। यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही मिताली एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ को रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 26 वनडे मैचों से अजेय थी। भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दो विकेट से हराते हुए सम्मान की लड़ाई जीत ली है। वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 264 रन बनाने दिए और फिर जरूरी रनों को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 59 रन जुटाए। मंधाना 22 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली के 56 रनों के अलावा यास्तिका ने 64, स्नेह राणा ने 30 और दीप्ति शर्मा ने 31 रनों की उपयोगी पारी खेली। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 9, जबकि दूसरा मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था। अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट और उसके बाद 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज क्वींसलैंड में खेली जानी है। टेस्ट 30 सितम्बर से शुरू होगा, जबकि टी-20 सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। पिछले मैच की तरह यह मैच भी आखिरी ओवर तक चला, जहां भारत को जीत नसीब हुई। भारत को जीत के लिए आखिरी 4 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। यहां तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शानदार चौका जडक़र टीम की जीत पर मुहर लगा दी। गोस्वामी ने इससे पहले गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे, जिसकी वजह से उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। झूलन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अपने करियर में विकेटों की संख्या 600 के पार पहुंचा दी।

Share On WhatsApp