खेल-खिलाड़ी

05-Dec-2020 11:55:29 am
Posted Date

गंभीर ने दी जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की सलाह

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने की सलाह दी है। जडेजा ने तीसरे वनडे और पहले टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में जडेजा ने महज 23 गेंदों में 44 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसके चलते भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा सका। 
गौतम गंभीर ने ईएसपीयन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा, 'मैं उनको नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि तब आप केएल राहुल को नंबर चार पर खिला सकते हैं विराट कोहली नंबर तीन पर और जडेजा नंबर पांच पर, पांड्या छह नंबर पर और आपके पास नंबर सात पर एक ऑलराउंडर और होगा। जडेजा की फॉर्म का इस्तेमाल कीजिए। मेरा प्वॉइंट हमेशा एकदम सरल रहा है। अगर आप किसी को नंबर सात पर बल्लेबाजी करवाते हैं तो वह नंबर सात की तरह ही खेलेगा। अगर आप उसको नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करवाते हो, तो वह उस तरह से बल्लेबाजी करता है और इस तरह हमेशा सबके साथ होता है। गौतम गंभीर ने एक और ऑलराउंडर के ऑप्शन के तौर पर कुणाल पांड्या और अक्षर पटेल बताते हुए कहा, 'अगर आप किसी से ओपनिंग करने को कहेंगे तो वह एक ओपनर की तरह सोचेगा। जडेजा के पास काबिलियत है। हम सभी जानते हैं कि उनके पास काबिलियत है, उनके नाम टेस्ट में शतक भी है, हर तरह की कंडिशंस में उन्होंने सफेंद गेंद की क्रिकेट में रन बनाए हैं और तो उनको पांच नंबर पर पुश क्यों नहीं करना चाहिए। देखना चाहिए कि यह कॉम्बिनेशन काम कर रहा है कि नहीं क्योंकि आपके पास एक स्थान खाली हो जाएगा,जहां पर आप छठे गेंदबाज को खिला सकते हैं जो ओवर निकाल देगा। आप एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैसे कुणाल पांड्या या अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं।

Share On WhatsApp