खेल-खिलाड़ी

05-Dec-2020 11:54:13 am
Posted Date

कोहली पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, वजह टीम सिलेक्शन

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 11 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम की तरफ  से केएल राहुल (51) और रविंद्र जडेजा (नॉटआउट 44) ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। जडेजा की जगह कंकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके। पहले टी20 मैच में मिली जीत के बावजूद पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कोहली के टीम सिलेक्शन से नाखुश दिखे। सहवाग ने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाए और कहा कि उनका टी20 फ ॉर्म पिछले कुछ सीरीज में कमाल का रहा था। सोनी स्टार स्पोट्र्स के साथ बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा, 'अगर आप श्रेयस अय्यर के बारे में बात करेंगे, तो उनका प्रदर्शन पिछले टी20 सीरीज में शानदार रहा था, तो किस वजह के चलते आपने उनको इस मैच में नहीं खिलाया। क्या इसका कोई कारण था? मुझे नहीं लगता कि श्रेयस अय्यर के पास इतनी हिम्मत होगी  कि वह जा कर पूछ सके कि उनको क्यों नहीं खिलाया गया। मैं एक चीज और कहूंगा, सारे नियम सबके लिए लागू होते हैं सिर्फ विराट कोहली को छोड़़कर, उनके ऊपर कोई नियम लागू नहीं होता है। ना उनके बैटिंग ऑर्डर बदलता है, ना ही खराब फॉर्म के होने के समय उनको ब्रेक दिया जाता है। भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की जगह इस मैच में मनीष पांडे को मौका दिया था, लेकिन मनीष पहले टी20 मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह को भी इस मैच में टीम से बाहर रखा था और दीपक चाहर को मौका दिया था। 

Share On WhatsApp