खेल-खिलाड़ी

25-Nov-2018 12:23:39 pm
Posted Date

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टी-20 का खिताब

एंटिगा । एश्ले गार्डनर (3/22) और जॉर्जिया वारेहाम (2/11) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। आस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। 
इंग्लैंड के लिए इस पारी में डेनियल वॉट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई। आस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एश्ले और वारेहाम के अलावा, मेगन स्कट ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 13 रन देकर दो विकेट लिए। एलिस पैरी को एक सफलता हासिल हुई। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी (22), बेथ मूनी (14) और नाबाद रहीं गार्डनर (33) तथा कप्तान मेग लानिंग (28) के दम पर 106 रन बनाकर जीत हासिल की। महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है। इस हार के कारण इंग्लैंड दूसरा खिताब जीतने से चूक गई।

Share On WhatsApp