खेल-खिलाड़ी

25-Nov-2018 12:22:36 pm
Posted Date

मैरीकॉम की जीत का जश्न मना रहे फैंस के लिए बुरी खबर

नई दिल्ली । भारतीय खिलाड़ी सोनिया चहल को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शनिवार को जर्मनी की गेब्रिएल वाहनेर ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में सोनिया को मात दी। इंदिरा गांधी स्टेडियम के के.डी. जाधव हॉल में खेले गए फाइनल में सोनिया को वाहनेर ने 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया।
पांच जजों ने 29-28, 29-28, 28-29, 29-28, 29-28 से फैसला जर्मनी की खिलाड़ी के पक्ष में दिया। उल्लेखनीय है कि आज मैरीकॉम ने छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता और पूरा देश उनकी जीत का जश्न मना रहा है। फैंस के लिए सोनिया की फाइनल में हार बुरी खबर है अगर वह जीत जातीं तो देश को एक और स्वर्ण पदक मिल जाता। सोनिया मैरीकॉम के अलाव इस बार विश्वचैंपियनिश के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज थीं। मैरीकॉम ने शनिवार को छठवीं बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय सोनिया के खिलाफ जर्मन खिलाड़ी का अनुभव काम आया। हालांकि जीत का अंतर बहुत नहीं रहा और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। 

Share On WhatsApp