राजधानी

20-Feb-2019 9:58:22 am
Posted Date

जनसंख्या के आधार पर ननि वार्डों का होगा परिसीमन, 70 से बढक़र 80 होंगे वार्ड

रायपुर, 20 फरवरी । नगर निगम क्षेत्र रायपुर की आबादी 11 लाख हो चुकी है। जिसके चलते आम लोगों को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में नगर निगम को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड बड़े होने के कारण परिसीमन की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाएगी जिसके चलते वार्डों की संख्या 70 से बढक़र 80 होगी। 
वार्डों के विकेंद्रीकरण से जहां आम नागरिकों की समस्याओं का निपटारा तत्काल होगा। वहीं वार्ड छोटे होने से नगर निगम के जोन कार्यालयों में पदस्थ कर्मियों को भी आम लोगों की समस्याएं तत्काल निपटाने में सहायता मिलेगी। एमआईसी की आगामी बैठक में वार्डों के परिसीमन पर शीघ्र विचार कर बड़े वार्डों को परिसीमन के आधार पर बांटकर वार्डों की संख्या में बढ़ाने पर विचार होने की जानकारी मिली है। 

Share On WhatsApp