राजधानी

10-Jan-2019 11:10:46 am
Posted Date

ख्यात संगीतज्ञ आचार्य विमलेंदु मुखर्जी पर तीन दिवसीय संगीत महोत्सव का आयोजन 11 को

0-खैरागढ़ भिलाई एवं रायपुर में होगा आयोजन
रायपुर, 10 जनवरी । टीम भिलाई एंदेम द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के सहयोग से आचार्य विमलेंदु पर केंद्रित शास्त्रीय एवं सुगम संगीत महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम संगीतज्ञ शामिल होंगे। उक्त अवसर पर शास्त्रीय संगीत की विधाओं पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। ध्यान रहे कि आचार्य पंडित विमलेंदु मुखर्जी भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत रहे तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद पर भी कार्य किया था।
प्रथम केबीआर विमलेंदु संगीत महोत्सव के प्रथम दिवस पर इंदिरा कला एवं संगीत विवि के डिपार्टमेंट ऑफ थियेटर कैम्पस एक के आडिटोरियम में पं. अजय चक्रवर्ती द्वारा सुबह 10 बजे व्याख्यान दिया जायेगा। शाम को न्यू आडिटोरियम कैम्पस दो में 5 बजे से शास्त्रीय व सुगम संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रभंजय चतुर्वेदी, सुश्री साधना रहटगांवकर गजल, श्री अवनींद्र शेवलीकर सितार वादन एवं पंडित अजय चक्रवर्ती गायन-वादन प्रस्तुत करेंगे।
दूसरे दिन 12 जनवरी को श्रीमती आरती अनालीकर टिकेकर द्वारा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट थियेटर कैम्पस एक में सुबह 10 बजे व्याख्यान दिया जायेगा। संध्या पांच बजे बीआईटी आडिटोरियम भिलाई में संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा। संगीत संध्या में पीटी उल्लास एवं श्रीमती मधुजा मुखर्जी द्वारा भजन डॉ. प्रभाकर एवं डॉ. दिवाकर (कश्यप बंधु) का गायन, प्रमाननदा राय द्वारा बांसुरी वादन, श्रीमती आरती अनालीकर टिकेकर द्वारा गायन वादन तथा उस्ताद शाहिद परवेज द्वारा सितार वादन प्रस्तुत किया जायेगा। महोत्सव के अंतिम दिन 13 जनवरी  को रंग मंदिर रायपुर में शाम 5 बजे सांगीतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसमें श्रीमती अर्चिता दीनानाथ भट्टाचारजी, शास्त्रीय संगीत अभिषेक लाहिड़ी सरोद वादन, अनोल चटर्जी गायन वादन, यशवंत वैष्णव एवं सुखद मानिक मुंडे तबला-पखावज जुगलबंदी तथा पंडित उल्हास कशलकर गायन वादन प्रस्तुत करेंगे।

Share On WhatsApp