राजधानी

17-Nov-2018 12:05:52 pm
Posted Date

बिल्हा स्टेशन में टिकट चैकिंग में 28 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया

रायपुर, 17 नवंबर । रायपुर मंडल द्वारा लोकल ट्रनो में बिल्हा स्टेशन में एम्बूश टिकट चैकिंग अभियान से बतौर जुर्माना 28840 रुपये राजस्व वसूला गया। 
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 16 नवम्बर 2018 को मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में एम्बूश टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 05 वाणिज्य निरीक्षक, 19 टीटीई स्टाफ एवं 04 आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। सुबह 7.00 बजे से 18517 लिंक एक्स., 18237 छत्तीसगढ़ एक्स., 15159 सारनाथ एक्सप्रेस एवं 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू 68745 गेवरा रोड रायपुर मेमू 58118 गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर 58203 गेवरा रोड रायपुर पैसेंजर एवं लोकल ट्रनो सघन टिकिट जाँच कि गई और बिल्हा स्टेशन में एम्बूश टिकट चैकिंग कि गई। इस टिकट चैकिंग अभियान में कुल 88 मामलो से बतौर जुर्माना 28840 रूपये प्राप्त हुआ जिसमें बिना टिकट के 78 मामलों (ए केस)  से 24660 अनियमित टिकट के 12 मामलों (बी केस) से 4180 रूपये, शामिल हैं। एम्बूश टिकट चैकिंग के दौरान छोटे स्टेशनों पर गाड़ी पहुचते ही औचक घेराबंदी कर टिकिट जांच की जाती है। जिसमें बिल्हा स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं उनकी जांच टीम ने टिकट चैकिंग के दौरान यात्रियों को यात्रा हेतु उचित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु काउंसलिंग भी किया।

 

Share On WhatsApp