राजनीति

15-Mar-2019 12:01:28 pm
Posted Date

बीजेपी ने आप पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली,15 मार्च । दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। आचार संहिता लगने के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में करोड़ों का खर्च विज्ञापन पर कर रहे हैं। दिल्ली की जनता के बीच झूठ और भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए अब दिल्ली में बसों पर भ्रामक विज्ञापन लगा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन आम आदमी पार्टी कर रही है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लीगल सेल ने लिखित शिकायत दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से की है। दिल्ली के लोगों से शिकायत आ रही है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सैकड़ों बसों में ऑडियो क्लिप चलाकर और पोस्टर लगाकर चुनाव प्रचार कर रही है। तिवारी ने कहा कि बसों के पीछे पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली चुनाव आयोग से ऐप और लिखित में शिकायत की जा चुकी है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर मांग की गई है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Share On WhatsApp