राजनीति

15-Jul-2017 5:10:47 pm
Posted Date

राहुल की तुलना में प्रियंका अच्छी तो भाजपा ने किया वार: लालू

नई दिल्ली,(आरएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रियंका वाड्रा के समर्थन की ओर इशारा करते हुए सुझाव दिया कि आगामी 2019 चुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन आगे आ सकती है, जिसकी निंदा करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि बेनामी संपत्ति का मामला खुलने के बाद सत्ता और पद को लेकर लालू चिंतित हैं। एएनआई से बात करते हुए भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, 'शायद लालूजी अपने ऑफिस और पावर को लेकर काफी चिंतित हैं और किसी तरह अपना ऑफिस बनाए रखने की जुगाड़ कर रहे हैं क्योंकि उनसे बेनामी संपत्ति को लेकर पूछ गए सवालों में से किसी का जवाब नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तुलना में प्रियंका गांधी ज्यादा अच्छी होंगी। यदि ऐसा है, तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता से स्प्ष्टीकरण लेना अधिक अच्छा होगा। वैसे भी कांग्रेस और लालूजी एक साथ मिले हुए हैं। इसी तरह का विचार भाजपा के एक अन्य नेता गौरव भाटिया ने भी दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव व उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति का मामला खुलने से वे काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'लालू का बयान इस बात का सबूत है कि बेनामी संपत्ति का मामला खुलने और कानूनी कार्रवाई से वे काफी डरे हुए हैं। ये सभी राजनीतिक पार्टियों के पास एक समान आदर्श नहीं है। जिसके कारण पूरे देश में भाजपा अपने पंख फैला रही है और युवाओं को जागृत कर रही है।' राजद के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि वे राहुल गांधी की जगह प्रियंका वाड्रा का नेतृत्व पसंद करते हैं। इसके बाद उन्होंने 2019 के आम चुनाव के लिए सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का प्रस्ताव रखा। लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'अखिलेश यादव और मायावती के साथ आने की काफी संभावना है। यदि ऐसा होता है तो 2019 का मैच खत्म। रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका जी, केजरीवाल, ममता दीदी या लालू यादव व उनके परिवार को तोडऩे की कोशिश की जा रही है।

 

Share On WhatsApp