जीके/रोजगार

13-Jan-2019 11:51:31 am
Posted Date

अंग्रेजी और गणित मेले में 500 विद्यार्थियों ने लिया भाग

जगदलपुर, 13 जनवरी । संकुल स्तरीय अंग्रेजी और गणित मेला का आयोजन संकुल केन्द्र नानगुर के  सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। अंग्रेजी और गणित मेला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा, माशा नानगुर और माशा बड़े कवाली तीन शालाओं के 500 बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। अंग्रेजी और गणित विषय पर आधारित प्रश्न, क्वीज, ड्रामा, पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रश्न, सामान्य ज्ञान के सवाल और शालेय छात्र छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित शैक्षणिक माडल का प्रदर्शन सभी बच्चों ने किया जो बहुत ही सराहनीय रहा। 
अंग्रेजी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में संरपच मंगलसाय बघेल ग्राम पंचायत मांझीगुड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद भदोरिया प्राचार्य शा उ मा वि नानगुर आमंत्रित रहे जो बच्चों के शैक्षणिक मेला का अवलोकन किया और सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। गणित मेला में बस्तर जिला शालाओं के गुणवत्ता अधिकारी निखिलेश हरी ने  मेला का निरिक्षण किया और बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी लीे। अंग्रेजी और गणित मेला में संकुल के तीनों शालाओं को शील्ड और सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया। 
अंग्रेजी और गणित मेला में संकुल समन्वयक सरोज कुमार सेठिया, शंकर दयाल गोयल प्रधानाध्यापक मा शा नानगुर, दयालु मसीह प्रधानाध्यापक मा शा बड़े कवाली, ओपी कुर्रे, रमेश सोनी, गुलशन सेठिया, प्रेम नायक ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अंग्रेजी और गणित मेला में नोडल के रूप में वी के जैन, बिन्देश्वरी नेताम उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेणु परीडा, विजय चन्द्राकर, श्रीमती सोनी मैडम, समय लाल निषाद, श्याम सुन्दर बाकड़े एवं संकुल केन्द्र के छात्र छात्रा उपस्थित थे। अंग्रेजी और गणित मेला में मंच संचालन महेश सेठिया द्वारा किया गया।

Share On WhatsApp