जीके/रोजगार

22-Dec-2018 1:04:41 pm
Posted Date

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 जनवरी तक

कांकेर, 22 दिसंबर । जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर तक) के लिए 20 दिसम्बर से 15 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.पी. धु्रव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण हेतु) विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की तिथि 20 दिसम्बर से 15 जनवरी तक निर्धारित है। ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 20 दिसम्बर से 25 जनवरी और सेक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 20 दिसम्बर से 30 जनवरी तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने की तिथि 10 फरवरी निर्धारित है। निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2018-19 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीें किए जाएंगे तथा ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे। सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियो द्वारा पूर्व मेें नेशनल स्कालरशीप पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है उन्हें भी पुन: आदिवासी विकास विभाग की वेबसाईट पर आवेदन करना अनिवार्य है। उन्हें केवल इसी पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सहायक आयुक्त ने संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया है कि ऑनलाईन आवेदन, स्वीकृति एवं केवाईसी जमा करने के लिए राज्य शासन द्वारा समय-सीमा निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाईन आवेदन, स्वीकृति एवं केवाईसी जमा करना सुनिश्चित करें। 

Share On WhatsApp