जीके/रोजगार

22-Dec-2018 1:02:59 pm
Posted Date

उपअभियंता सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी के 135 पदों पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी

0 प्रवेश पत्र के लिए अभ्यिर्थी 28 जनवरी से व्यापम की वेबसाइट पर जानकारी ले सकेंगे
रायपुर, 22 दिसंबर । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उपअभियंता सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी सेवा में रिक्त पदों के 135 पद हेतु आनलाइन आवेदन शुक्रवार से प्रारंभ हो गये है। आवेदन की आनलाइन अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019 को मध्य रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। परीक्षा विभाग के नियंत्रक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15  बजे तक किया जायेगा। आनलाइन आवेदन के तहत 135 पदों में से 85 पद सीधी भर्ती से एवं 50 पद बैकलाक से भरे जायेंगे। नियंत्रक के अनुसार उपअभियंता के 70 पद एवं विद्युत यांत्रिकी के 15 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। वहीं समाज कल्याण विभाग उपअभियंता सिविल के लिए 34 और विद्युत यांत्रिकी के लिए 6 बैकलाक पदों पर नियुक्ति होगी। भूतपूर्व सैनिक कोटे के तहत 10 पदों पर बैकलाक नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि व्यापम द्वारा जारी रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया का प्रपत्र मंडल की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। 28 जनवरी से अभ्यिर्थी अपने प्रवेश पत्र के लिए वेबासाइट से जानकारी ले सकेंगे। उक्त परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 5 संभाग मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं अंबिकापुर केन्द्रों में होगा। परीक्षा के लिए मंडल द्वारा सामान्य वर्ग के अभ्यिर्थी से 350 रुपये, पिछड़ा वर्ग से 250 रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यिर्थियों से 200 रुपये परीक्षा शुल्क आवेदन के साथ दे होगा। 

Share On WhatsApp