जीके/रोजगार

13-Dec-2018 11:28:34 am
Posted Date

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण की परीक्षा अनिवार्य

जगदलपुर, 13 दिसंबर । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली अर्ध वार्षिक परीक्षा में  बारहवीं कक्षा के  विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी। 
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने सभी जिलो के स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश प्रसारित करते हुए  कहा है कि  दिसंबर के अंत तक इन परीक्षाओं का आयोजन होना चाहिए। इसके बाद 31 दिसंबर तक इनके अंक बोर्ड को अनिवार्य तौर पर भेजे जाने का निर्देश है। प्राचार्यों को सचेत किया गया है कि इन परीक्षाओं में लापरवाही की गई तो इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। यहां तक कि जिनके अंक बोर्ड के पास नहीं पहुंचेंगे उनके सालाना नतीजे मंडल के द्वारा रोक दिए जाएंगे। 
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को 2-2 प्रोजेक्ट हरहाल में बनाने होंगे। इसके साथ ही पर्यावरण विषय की परीक्षाएं स्कूलों में करवाने के बाद प्राचार्यों को इनके अंक समन्वयक संस्था में जमा करने होंगे। इसमें समय सीमा का भी ध्यान प्राचार्यों को रखना होगा। 

Share On WhatsApp