जीके/रोजगार

21-Nov-2018 4:56:10 am
Posted Date

CG PSC अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी के 160 पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्‍यम से सीधी भर्ती

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) रायपुर ने राज्‍य सेवा परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी के 160 पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्‍यम से सीधी भर्ती की जायेगी। सीजी पीएससी राज्‍य सेवा परीक्षा 2018- 07 दिसम्‍बर 2018 से 05 जनवरी 2019 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है
पद का विवरण :

संगठन का नाम :- 

1. सामान्‍य प्रशासन विभाग 
2. गृह (पुलिस) विभाग 
3. वित्‍त एवं योजना विभाग 
4. गृह (जेल) विभाग 
5. गृह विभाग 
6. वाणिज्‍य कर विभाग 
7. सहकारिता विभाग 
8. वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग 
9. वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग 

रिक्रूटमेंट बोर्ड :- छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर

पद की श्रेणी - सेंट्रल 

पदों के नाम :- 

उप जिलाध्‍यक्ष 
उप पुलिस अधीक्षक  
लेखाधिकारी 
अधीक्षक जिला जेल
District fighter, city army
वाणिज्यिक कर अधिकारी
सहायक पंजीयक, सहकारी संस्‍थायें
छ.ग. अधीनस्‍थ लेखा सेवा
वाणिज्यिक कर निरीक्षक
आबकारी उप निरीक्षक
उप पंजीयक
सहायक जेल अधीक्षक

पदों की संख्या :-160 पद। 

वेतनमान :-विभागीय विज्ञापन के अनुसार इस रोजगार भर्ती सूचना पर चयनित अभ्‍यर्थियों को सातवे वेतनमान के मैट्रिक्‍स लेवल 7, 9 और 12 स्‍तर के वेतनमान प्रदान किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता :- इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्‍नातक डिग्री होना चाहिए। 

आयु सीमा:- इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

आवेदन/परीक्षा शुल्क  :- 

सामान्‍य वर्ग के लिए – 400/- रूपये। 
अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए – 400/- रूपये। 
अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग के लिए – 300/- रूपये। 

आवेदन कैसे करें :- इस भर्ती सूचना पर आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को छ.ग. लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर जाकर समस्‍त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा। 

Share On WhatsApp