जीके/रोजगार

18-Nov-2018 12:12:54 pm
Posted Date

मेकाज में नर्स और चतुर्थ वर्ग की भर्तियां हुयी रिरस्त

जगदलपुर, 18 नवंबर । डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के नये हॉस्पिटल के लिए स्टाफ नर्स और चतुर्थ वर्ग के पदों के लिए जो भर्ती निकाली गई थी उसे निरस्त कर दिया गया है। रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी बैठक स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में कुछ दिनों पहले आयोजित की गई थी। इस बैठक में बजट की कमी का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया को निरस्त करने का फैसला लिया गया। इसके बाद हास्पिटल अधीक्षक ने इस फैसले के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की नोटिस जारी कर दी है। 
महारानी हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल को अलग करने के बाद मेकाज के हास्पिटल को डिमरापाल में चलाया जा रहा है। यहां अभी करीब 120 स्टाफ नर्स हैं और इतने ही नर्सों की और जरूरत है। ऐसे में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए संविदा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शरू की गई थी। इसमें स्टाफ नर्स और चतुर्थ वर्ग के 70 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। नौकरी के चाह में करीब 30 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने आवेदन भी कर दिया था लेकिन वित्तीय कमी के चलते इसे निरस्त  कर दिया गया है। इधर भर्ती प्रक्रिया के निरस्त होने का खामियाजा अब मरीजों और मेकाज के स्टाफ को उठाना पड़ेगा। भर्ती प्रक्रिया के निरस्त होने के बाद स्टाफ की पूर्ति करने के लिए नर्सों और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं। 

 

Share On WhatsApp