छत्तीसगढ़

22-Oct-2018 9:59:52 am
Posted Date

जांजगीर-चांपा : गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लगाया गया खसरा-रूबेला का टीका

जांजगीर-चांपा । संक्रामक रोग खसरा-रूबेला की शत-प्रतिशत नियंत्रण के लिए 6 अगस्त से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं, शासकीय और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसा आदि में 9 माह से 15 वर्ष आयु समूह के बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में भी खसरा-रूबेला टिकाकरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर नीरज बनसोड़ और उनकी पत्नी ने खसरा-रूबेला कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खींचवा कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खसरा रोग बहुत संक्रामक रोग है और प्रभावित व्यक्ति की ओर से खांसने और छींकने से फैलता है। यह रोग बच्चों में अपंगता और मृत्यु के बड़े कारणों में से एक है। इसके नियंत्रण के लिए मीजल्स रूबेला अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष आयु समूह के प्रत्येक बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 
 

Share On WhatsApp