छत्तीसगढ़

30-Apr-2024 10:48:22 pm
Posted Date

जिले के सभी स्कूलों में हुआ विशेष पालक-शिक्षक सम्मेलन

शिक्षक-पालक सम्मेलन में पालको को दिलाई गई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

रायगढ़।  आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसको ध्यान में रखते हुये छतीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में आज रायगढ़ जिले के सभी शालाओं में विशेष शिक्षक-पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के अध्ययनरत विद्यर्थियों के पालकों को आमंत्रित किया गया। विशेष कर कक्षा 10 वीं और 12 वीं के अध्ययनरत बच्चों के पालकों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था। विशेष पीटीएम सम्मेलन में परीक्षा परिणाम आने के पूर्व या आने के बाद बच्चों में कुछ विशेष परिवर्तन आता है, इसकी जानकारी पालकों को दी गई, साथ ही बच्चों के साथ इन परीक्षा परिणाम के दिनों में किस तरह का व्यवहार किया जाय इसके बारे में पालकों को विस्तार से बताया गया। बच्चों को अनावश्यक दबाव न बनाना, साथियों के साथ तुलना न करना, कम अंक लाने पर उलाहना न देना, अनुतीर्ण होने पर बुरा भला न कहना जैसे सलाह पालकों को दिया गया। ज्ञात हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने पालकों के लिए इस स्थिति से निपटने एवं सलाह देने के लिये टोल फ्री नम्बर 1800 23 34363 जारी किया है, जो दिनांक 01 मई से 15 मई 2024 तक क्रियाशील रहेगा। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बर 14416 पर 24&7 सम्पर्क कर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त करने के लिये पालकों को बताया गया। पालकों को सलाह दी गई कि बच्चों में कोई भी अनियमित व्यवहार हो तो बच्चे के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुये, किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेने या टोल फ्री नम्बर 1800 23 34363 से सलाह लेने हेतु कहा गया।
30 अप्रैल सत्र 2023-24 का अंतिम दिवस था, इसलिये बच्चों को उनके वार्षिक परीक्षा परिणाम भी वितरित किया गया एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान घर में करने के लिये गृह कार्य दिये गये। पीटीएम समाप्ति उपरांत उपस्थित पालकों को संस्था प्रमुख द्वारा आगामी 07 मई 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ जाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।।

 

Share On WhatsApp