छत्तीसगढ़

25-Apr-2024 9:39:01 pm
Posted Date

यात्री बस की आमने-सामने हुई टक्कर : दो घंटे फंसा रहा बस चालक

0-औरझरिया मोड़ के पास हुआ हादसा 
बलरामपुर-रायपुर। बलरामपुर बुधवार के रात्रि 8 बजे के करीब यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग 343 से होकर रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही क्लिंकर लोड ट्रक से औरझरिया मोड़ के समीप टक्कर हो गई, जिससे बस सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटे आई। वही ट्रक ड्राइवर केबिन में फस गया, जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद पूरी रात जाम की स्थिति बनी रही। आवागमन सुचारू रूप से गुरुवार के सुबह ही किया जा सका घटना की सूचना पर यातायात पुलिस एवं बलरामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉयल बस रामानुजगंज की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी इसी दौरान रात्रि 8 बजे के करीब औरझरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई जिससे बस सवार एक दर्जन से अधिक लोगों को मामूली चोटे आई वहीं ट्रक ड्राइवर का पैर क्लच में फस गया था वही वह केबिन में दब गया जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका ट्रक ड्राइवर का नाम अरविंद ठाकुर पिता अजय ठाकुर उम्र 25 वर्ष थाना सकरी जिला बिलासपुर का बताया जा रहा है। सूचना पर तत्काल यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची बस  एवं ट्रक के सडक़ पर टक्कर होने का पूरी रात जाम की स्थिति राष्ट्रीय राज्य मार्ग में बनी रही गुरुवार के सुबह 5 बजे के बाद ही यातायात सुचारू हो सका। बस ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी घटना होते होते टली..... ट्रक से बस की टक्कर हुई उससे पहले क्लिंकर लोड ट्रक ने दो बस एवं दो ट्रक से भी टक्कर होते होते रह गया ट्रक दो बस एवं दो ट्रक को रगड़ते औरझरिया के पास आकर यात्री बस में टक्कर मार दि। बस ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते टली। अधिक ट्रिप के चक्कर में चलते हैं ओवरलोड एवं तेज रफ्तार.... क्लिंकर एवं गिट्टी लोड ट्रक अधिक ट्रिप के चक्कर में ओवरलोड तो रहती ही है वहीं तेज रफ्तार भी चलती है। अधिक ट्रिप करने पर ट्रक ड्राइवरो को अतिरिक्त आमदनी होती है। जिस कारण में ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में चलती है जो दुर्घटना का कारण बन रही है।

 

Share On WhatsApp