छत्तीसगढ़

18-Apr-2024 3:43:00 am
Posted Date

मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए कुल 29 माओवादियों के शव को लाया गया जिला मुख्यालय कांकेर

कांकेर।  दिनांक 16 अप्रैल 2024 को जिला कांकेर अंतर्गत थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव को शिनाख्तगी एवं अन्य विधिसंगत कार्यवाही हेतु जिला मुख्यालय कांकेर लाया गया है। 
उल्लेखनीय है कि डीआरजी कांकेर एवं बीएसएफ 94वीं वाहिनी की संयुक्त बल द्वारा संचालित इस अभियान के दौरान 15 महिला माओवादी सहित कुल 29 वर्दीधारी माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये। आज दिनांक 17.04.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक बीएसएफ भिलाई आनंद प्रताप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज  के.एल. धु्रव, उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) विपुल मोहन बाला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, सेनानी 94वीं वाहिनी बीएसएफ राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान में शामिल डीआरजी एवं बीएसएफ के कमाण्डरों, बल सदस्यों से मिलकर डी-ब्रिफिंग कार्यवाही के तहत मुठभेड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये मुठभेड़ में बरामद आम्र्स एम्युनेशन, अन्य नक्सल सामग्री का भी अवलोकन किया गया।
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से सर्चिंग करने पर नक्सल हथियार एके 47 - 01 नग, इंसास रायफल- 02 नग, एसएलआर रायफल- 01 नग, कार्बाइन-01 नग, .303 रायफल- 03 नग, 315 बोर रायफल- 02 नग, 9रूरू पिस्टल- 02 नग, देशी लॉचर- 02 नग, भरमार बन्दूक- 08 नग, देशी हेण्ड ग्रेनेड- 01 नग, सहित भारी मात्रा में एम्युनेशन, नक्सल पि_ु, नक्सल साहित्य, विस्फोटक पदार्थ, दैनिक उपयोग की सामग्री आदि बरामद किया गया।

 

Share On WhatsApp