छत्तीसगढ़

10-Sep-2022 4:35:08 am
Posted Date

पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर वैकल्पिक प्रश्न उत्तरीय अभ्यास एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायगढ़/ कलेक्टर रानू साहू के दिशा निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में आज प्रात: एक निजी स्कूल में The air we share” air for blues skies की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसी तरह अपरान्ह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर में छात्र एवं छात्राओं के जागरूकता हेतु पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर वैकल्पिक प्रश्न उत्तरीय अभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार का वितरण किया गया।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यावरण एवं जलवायु प्रदूषण होने से हमारे दैनिक जीवन किस तरह प्रभावित होता है और उनसे होने वाले लक्षण गले में सूजन, अस्थमा, ह्द्वय संबंधी रोग, श्वसन संबंधी बीमारियाँ हो सकती है अत: पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की जानकारी दी गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर के प्राचार्य राजेश डेनियल के द्वारा छात्र व छात्राओं से अत्यधिक वृक्षारोपण एवं वृक्षों की सुरक्षा की बात कही गई। इसी कड़ी में डॉ.कल्याणी पटेल के द्वारा छात्र-छात्राओं को वायु प्रदूषण से होने वाले रोग एवं इसके बचाव की जानकारी दी गई।

 

Share On WhatsApp