छत्तीसगढ़

13-Jul-2022 4:36:35 am
Posted Date

दुपहिया वाहनों में भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

कोरबा। कोरबा-रजगामार के मध्य भूलसीडीह मोड़ जैतखंभ के सामने कल देर शाम दुपहिया वाहनों में जोरदार भिड़ंत आमने-सामने टकराने के कारण हो गई। जिसमें एक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 जानकारी के अनुसार बालको नगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम करूमौहा निवासी लक्ष्मीनारायण खांडे उम्र 44 पिता हीरालाल खांडे का पुत्र अरविंद कुमार पांडेय कल देर शाम 07 बजे के लगभग अपने दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था। वह वाहन लेकर भूलसीडीह जैतखंभ के सामने पहुंचा ही था कि वह डूमरडीह निवासी ललित कुमार नामक युवक अपने बाइक क्रमांक सीजी 12 ए टी 4259 को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रहा था। बताया जाता है कि बाइक चालक ललित कुमार ने तेज गति से वाहन चलाने के कारण उससे अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह बाइक समेत सामने से अरविंद कुमार खांडे को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में अरविंद कुमार खांडे का एक पैर जहां गंभीर चोट लगने के कारण पूरी तरह से फैक्चर हो गया वहीं दूसरी ओर काफी चोट व सदमा के कारण कोमा में जाने की वजह से वह पुलिस में बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, जिसके कारण उसके पिता लक्ष्मीनारायण खांडे ने रजगामार चौकी पहुंचकर आरोपी बाइक चालक ललित कुमार के विरूद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित किये जाने का अपराध पंजीबद्ध करवा दिया। रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि अपराध दर्ज कर इस मामले में दुर्घटना के बाद फरार हुए बाइक चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

 

Share On WhatsApp