छत्तीसगढ़

09-Jun-2022 4:29:07 am
Posted Date

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए दुर्ग से संबलपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

रायपुर।  रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08301/ 08302 संबलपुर-दुर्ग-संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
रेल प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08301 संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होगी. इसका स्टॉपेज खास स्टेशनों पर ही होगा. ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज का शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है. ट्रेन 11 जून को सुबह करीब साढ़े 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक स्पेशल ट्रेन संबलपुर से रवाना होगी. इसके बाद 21:05 बजे बरगढ़ रोड, 22:00 बजे बालांगीर, 23:00 बजे टिटलागढ़, 00:05 बजे काटाभांजी, 00:35 बजे हरिशंकर रोड, 1:05 बजे खरियार रोड, 1:38 बजे बागबाहरा, 2:30 बजे महासमुंद, 4:15 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 5:30 बजे 1 जून 2022 (शनिवार) को दुर्ग पहुंचेगी. 11 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा होनी है. ऐसे में अल सुबह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी. इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पहुंच सकते हैं.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 08302 दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 21:00 बजे रवाना होगी. इसके बाद 22:00 बजे रायपुर, 23:25 बजे महासमुंद, 00:05 बजे बागबाहरा, 00:40 बजे खरियार रोड, 01:05 बजे हरिशंकर रोड, 01:30 बजे काटाभांजी, 2:40 बजे टीटलागढ़, 3:55 बजे बालांगीर, 4:28 बजे बरगढ़ रोड, 5:15 बजे संबलपुर दिनांक 12 जून 2022 रविवार को पहुंचेगी. इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 1 स्लीपर और 10 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 13 कोच रहेंगे. इस स्पेशल ट्रेन के चलने से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दूसरे राज्य जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों का सेंटर हैदराबाद, चेन्नई समेत अन्य दूरस्थ शहरों में दिया गया है. एक आंकड़े के मुताबिक छत्तीसगढ़ से पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी दूसरे राज्यों में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं. इन अभ्यर्थियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था रेलवे द्वारा नहीं की गई है।

Share On WhatsApp