छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 11:59:48 am
Posted Date

रोज-बरोज दुर्घटनाओं के बाद भी एनएच के किनारे खड़े भारी वाहन हटाने गंभीरता नहीं

जगदलपुर, 18 नवंबर । आड़ावाल के पहले पडऩे वाले गोरियाबाहार नाले के किनारे से होते हुए एनएच के दोनों ओर आमगुड़ा चौराहे तक भारी वाहनों को किनारे पर वाहन चालकों के द्वारा खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यहां पर प्रतिदिन दुर्घटनायें घटती ही रहती हैं और कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इसकी ओर यातायात सुगम बनाने वाले किसी भी जिम्मेदार विभाग का ध्यान नहीं है और इन वाहनों को किनारे पर खड़ा करने के लिए रोकने के लिए कोई गंभीर नहीं है। 
जानकारी के अनुसार गोरियाबाहार नाले के समीप टोल टेक्स नाका स्थित है। यहीं पर सडक़ के दोनों तरफ मालवाहक वाहनों का किनारे पर विश्राम भी होता रहता है। यह सिलसिला पहले से ही चला आ रहा है। इस संबंध में कई बार स्थानीय नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदार यातायात पुलिस और यातायात विभाग का ध्यान आकृष्ट किया लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है। सर्वाधिक परेशानी तो दो पहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को उठानी पड़ती है। सडक़ के दोनों ओर खड़े  वाहनों से चलने में जो परेशानी होती है और सामने से आ रही वाहनों को साईड देने में खड़ी वाहनों के बीच में ही रूकना होता है। 

 

Share On WhatsApp