छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 11:58:44 am
Posted Date

सुरक्षा में सेंध लगाकर कोई भी नहीं पहुंच सकता स्ट्रांगरूम तक

जगदलपुर, 18 नवंबर।  12 नवंबर को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम मशीन और वीवीपेट में बंद हो गया है और उनका भाग्य आगामी 11 दिसंबर को ही खुलेगा। मतदान होने के बाद इन मशीनों को ऐसी सुरक्षा में रखा गया है, कि जहां तक कोई भी सेंध लगाकर नहीं पहुंच सकता और प्रत्याशियों के बंद भाग्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। 
स्थानीय धरमपुरा, कालीपुर स्थित महिला पॉलिटेक्रि कॉलेज में 50 हथियार बंद जवानों की कड़ी सुरक्षा के साथ बने हुए स्ट्रांगरूम में इन मशीनों को रखा गया है। कॉलेज में प्रवेश करने के समय सभी आने वालों के साथ कड़ी पूछताछ भी की जा रही है। इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा जगदलपुर, बस्तर तथा चित्रकोट में हुए मतदान के बाद इन मशीनों को सीलकर स्ट्रांगरूम में रखा गया है। मतदान दलों के मतदान कराने के बाद लाई गई सीलबंद मशीनों को प्रत्याशियों की उपस्थिति के साथ निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम में रखवाया है और आगामी 11 दिसंबर को मतगणना के दिन स्ट्रांगरूम की सील खोलकर मतों की गणना की जायेगी। इस प्रकार एक माह तक ये मशीने स्ट्रांगरूम में रखी रहेंगी। सुरक्षा भी एक माह तक रहेगी। 

Share On WhatsApp