छत्तीसगढ़

17-Nov-2018 12:10:46 pm
Posted Date

चुनावी समय में बिना अनुमति छुट्टी लेना पड़ा महंगा, 6 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

गरियाबंद, 17 नवंबर।  प्रदेश में दूसरे चरण की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही है। इसी दौरान 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। दरसल इन 6 पुलिसकर्मियों ने बिना अनुमति छुट्टी ले ली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने इन्हे सस्पेंड कर दिया है।
विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन में कार्यरत सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही बिना अनुमति और सूचना के मुख्यालय नहीं छोडऩे का निर्देश भी दिया गया है। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना किसी सूचना के छुट्टी ले ली जो विभाग के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन कर कार्रवाई करते हुए सभी कर्मियों को पुलिस विभाग की सेवा से निलंबित कर दिया है। इसमें प्रधान आरक्षक कमल मरकाम, दिलीप चन्द्राकर, आरक्षक मधुसूदन कुमार यादव, पंकज शर्मा, बनसाय नेताम और दिनेष राजपूत शामिल है।
 

 

Share On WhatsApp