मनोरंजन

12-Nov-2019 11:22:58 am
Posted Date

खत्म नहीं हो रहीं आयुष्मान खुराना की बाला की मुसीबतें, अब लगा स्टोरी चोरी का आरोप

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही उसके साथ एक के बाद एक मुसीबतें जुड़ती जा रही हैं। गाने से लेकर रिलीज की तारीख पर होने वाले विवाद के बाद अब इस मूवी पर स्टोरी को चुराने का आरोप लगा है। कमल कांत चंद्रा नाम के डायरेक्टर ने दावा किया है कि बाला में दिखाई जाने वाली स्टोरी उसकी बायॉपिक में से ली गई है।
कमल कांत चंद्रा ने कहा मैं चाहता हूं कि फिल्म बाला पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए और मैं इस फिल्म को बनाऊं। यह मेरी बायॉपिक है। यह मेरी जिंदगी की कहानी है। चंद्रा ने यह भी दावा किया कि वह इसी सब्जेक्ट की कहानी लेकर साल 2017 में आयुष्मान खुराना से मिले थे और उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। दोनों के बीच मीटिंग भी तय हुई लेकिन बाद में चंद्रा को बताया गया कि आयुष्मान एक गंजे व्यक्ति का किरदार नहीं करना चाहते हैं। डायरेक्टर ने कहा कि 2018 में उन्हें पता चला कि आयुष्मान दूसरी फिल्म में गंजे व्यक्ति का ही किरदार प्ले करते नजर आने वाले हैं तो वह हैरान रह गए। मैं शॉक्ड रह गया। मैंने आयुष्मान को लीगल नोटिस भेजा और उनके व मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया। उस समय दिनेश विजन की कंपनी का कहना था कि वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। चंद्रा ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को ले गए थे और कोर्ट ने हाईकोर्ट को ऑर्डर दिया था कि बाला की रिलीज से पहले इस मुद्दे का निपटारा किया जाए। चंद्रा ने कहा कि वह अपना केस वापस नहीं लेंगे और चाहते हैं कि फिल्म पर बैन लगाया जाए। बता दें कि, फिल्म बाला 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में आयुष्मान खुराना के साथ ही भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।

Share On WhatsApp