राज्य

22-Aug-2018 11:16:03 pm
Posted Date

तमिलनाडु: कृषि महाविद्यालय की 22 वर्षीय एक छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

तिरुवन्नमलई (तमिलनाडु): तिरुवन्नमलई के समीप एक सरकारी कृषि महाविद्यालय की 22 वर्षीय एक छात्रा ने एक सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. वझावाचानूर के एग्रीकल्चर कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्नातक (कृषि विज्ञान) के दूसरे वर्ष की छात्रा ने कहा कि उन्होंने शिक्षक की यौनेच्छा को खारिज कर दिया. संस्थान में छात्रावास में रहने वाली इस छात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि सहायक प्रोफेसर ने उसका यौन उत्पीड़न किया. उसने उसे लालच दिया कि यदि वह उसकी बात मान लेगी तो वह जीवन में आगे बढ़ सकती है.

छात्रा ने आज प्रधान जिला न्यायाधीश जी महिझेंथी के सामने अपना बयान दर्ज कराया और पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर ली है. न्यायाधीश ने कहा कि तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय को छात्रा को अन्य कृषि विश्वविद्यालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई शुरु करने का आदेश दिया गया है. एग्रीकल्चर कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध है.

Share On WhatsApp