राज्य

31-Aug-2019 1:14:03 pm
Posted Date

चौथी मंजिल से सांड ने लगाई छलांग, हुई मौत

नईदिल्ली,31 अगस्त । शहर के चौक-चौराहों और सडक़ पर अक्सर सांड  टहलते, घूमते-फिरते और एक-दूसरे से लड़ते या फिर राहगीरों को परेशान करते दिख जाते हैं. लेकिन यह सुनकर ताज्जुब होगा कि दिल्ली जैसे शहर में एक सांड  इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गया. दक्षिण दिल्ली के राजू पार्क इलाके की यह घटना है जहां एक सांड बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर चढ़ गया, फिर वहीं से उसने पास की छत पर छलांग लगा दी. इस हरकत की वजह से सांड की गर्दन की हड्डी और पैर टूट गया. घायल सांड की बाद में तड़प-तड़प कर जान चली गई. लोग जानवर की मौत के लिए दक्षिणी नगर निगम की लापरवाही और दिल्ली पुलिस की अनदेखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
गुरुवार को दिल्ली के राजू पार्क की यह घटना है. अगर समय रहते दक्षिणी दिल्ली नगर निगम या दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच जाती तो बेकाबू सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नीचे लाया जा सकता था. साड को बिल्डिंग पर चढ़ा देखकर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. लोग अपने-अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद करने लगे. सैकड़ों फ्लैश लाइट से घबराकर सांड ने अफरा-तफरी में चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.

Share On WhatsApp