व्यापार

13-Jul-2018 8:29:06 am
Posted Date

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई है. लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं. शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में यह 84.14 रुपये पर पहुंच गया है.दिल्ली-मुंबई के बाद कोलकाता में यह 79.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. चेन्नई की बात करें तो यहां आपको इसके लिए 79.67 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे.डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 68.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 72.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में इसके लिए आपको 70.98 और चेन्नई में 72.24 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई हैं. 30 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. वहीं, डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था.वहीं कच्चे तेल की बात करें तो शुक्रवार को इसमें भी हल्की नरमी आई है. ब्रेंट क्रूड 20 सेंट सस्ता होकर 74.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं, गुरुवार की बात करें तो यह $1.05 डॉलर प्रति बैरल बढ़ा था.

Share On WhatsApp